विधायक ने रिमोट के द्वारा किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास

विधायक ने रिमोट के द्वारा किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने वजीरगंज में दसवां संस्कार स्थल के होने वाले सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। 2 करोड़ रूपये की लागात के 31 अन्य विकास कार्यों का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि चमका कर क्षेत्र को आदर्श बनाना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।

इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है, वे जो घोषणा करते हैं, उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि नगर में स्थित आस्था का केंद्र बाबा भोलेनाथ का मंदिर सौंदर्यकरण के उपरांत बहुत सुंदर लगेगा। उन्होंने कहा कि दसवां संस्कार स्थल का पूर्व में जेसीज क्लब द्वारा नगर में चंदा से निर्माण कराया गया था लेकिन, अब दसवां संस्कार स्थल सरकारी धनराशि से चमकेगा, इस अवसर पर जेसीज क्लब एवं नगर के बुजुर्गों को सदर विधायक ने माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्लॉक के प्रथम ब्लॉक प्रमुख डॉ. ब्रजपाल वार्ष्णेय का भी सम्मान किया गया।

सदर विधायक के प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय ने कहा कि सरकार और हमारे विधायक जी सबका साथ, सबका विकास पर कार्य कर रहे हैं, इस अवसर पर लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास, अनुज सक्सेना, सौरभ मिनोचा, योगेश वार्ष्णेय, ओमशरण वार्ष्णेय, डॉ. बृजपाल, डॉ. महेंद्रपाल, भानु शर्मा, प्रवेश कश्यप, रामलाल मौर्य, सोनपाल सिंह, कैलाश सिंह, नितिन सिंह, हरिशंकर, राजू टाइगर और पुष्पेंद्र सैनी सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इसके बाद ग्राम सोई में सीसी मार्ग का लोकार्पण कर 10 लाख से गांव में सीसी रोड एवं नाला बनवाने की घोषणा की, इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र, चंचल प्रधान, रामनरेश एवं विमल कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply