हत्या कांड रोकने में असफल रही पुलिस ने वायरल किया नाबालिग का फोटो

हत्या कांड रोकने में असफल रही पुलिस ने वायरल किया नाबालिग का फोटो

बदायूं जिले की पुलिस आपराधिक वारदातों को रोकने में लगातार असफल साबित हो रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि नियम-कानून का पालन कराने का दायित्व पुलिस का है लेकिन, पुलिस स्वयं ही नियम-कानून की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी का सोशल साइट्स पर फोटो वायरल कर दिया है।

पढ़ें: हत्या: दोस्ती में टेलर को गोली मार कर कोतवाली पहुंच गया कक्षा- 11 का छात्र

उल्लेखनीय है कि कस्बा उझानी में स्थित एसबीआई शाखा के सामने कछला के वार्ड नंबर- 6 निवासी शमीम अहमद उर्फ राणा टेलर को एक गाँव के प्रधान के पुत्र ने रविवार को गोली मार दी थी। शमीम की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंच गया था। हालाँकि पुलिस आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। घटना से पूर्व दोनों पक्षों के कई सशस्त्र लोग घटना स्थल पर फैसला करने के इरादे से जुटे थे लेकिन, पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

हत्या कांड रोकने में असफल रही पुलिस ने एक और कांड कर दिया है। जो नाबालिग हत्यारोपी स्वतः ही कोतवाली पहुंच गया था, उसे गिरफ्तार करने का दावा करते हुए पुलिस ने फोटो वायरल कर दिया है, जबकि उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं कि नाबालिग आरोपी हो अथवा, पीड़ित, उसकी पहचान उजागर नहीं कर सकते।

नियम-कानून को लागू और पालन कराने का दायित्व पुलिस का ही है लेकिन, यहाँ पुलिस ही नियम-कानून की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस ने फेसबुक और वाट्सएप पर नाबालिग आरोपी का फोटो वायरल कर दिया है। अब देखते हैं कि वरिष्ठ अफसर दोषी के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply