360 रूपये का बिक रहा है यूरिया खाद का कट्टा, माफियाओं की मौज

360 रूपये का बिक रहा है यूरिया खाद का कट्टा, माफियाओं की मौज

बदायूं जिले का किसान खुलेआम लूटा जा रहा है। यूरिया खाद का 45 किग्रा का कट्टा खुलेआम डेढ़ सौ रूपये मंहगा बेचा जा रहा है। किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाले नेता और अफसर मूकदर्शक बने हुए हैं। राजनैतिक शह के चलते माफिया खुलेआम जमकर मौज मार रहे हैं।

बताते हैं कि उझानी में यूरिया खाद की रेक लगती है, जहाँ से प्रति कट्टा 238 रूपये का उठना चाहिए लेकिन, लेवर और भाड़े सहित रेक से ही प्रति कट्टा 266 रूपये का दिया जा रहा है, जबकि 266 रूपये में किसान को मिलना चाहिए। बताते हैं कि जिले भर में 45 किग्रा का यूरिया खाद को कट्टा 100 से 160 रुपया अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है। गरीब किसान सूदखोर से ब्याज पर रकम लेकर ब्लैक में बिक रही यूरिया खाद खरीदने को मजबूर है तभी, किसान को बचत नहीं होती, क्योंकि किसान की बचत सूदखोर ही खा जाता है।

बताते हैं कि यूरिया खाद के ठेकेदारों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे खुलकर मनमानी कर रहे हैं। राजनैतिक संरक्षण के चलते विभागीय अफसर मूकदर्शक बने हुए हैं। नेता किसानों का हितैषी होने का दावा करते हैं पर, खुलेआम लुट रहे किसानों की बात कोई नहीं कर रहा। जिले में किसान नेता होने का भी दावा किया जाता है पर, किसान नेता भी कुछ नहीं कह रहे हैं, जिससे माफिया की मौज आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply