जमीनी विवाद को लेकर देर शाम फायरिंग, कई घायल, रेफर

जमीनी विवाद को लेकर देर शाम फायरिंग, कई घायल, रेफर

बदायूं जिले का कस्बा उझानी देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। कई लोग घायल हुए हैं, जिनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

बताते हैं कि कस्बा उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी नसीर पहलवान और फाजिल अहमद के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इसी प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों के बीच देर शाम पहले लाठी, फरसे चले और फिर गोलीबारी हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले सशस्त्र लोग फरार हो चुके थे। झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गोलीबारी की घटना के चलते मोहल्ले में दहशत का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि एक पक्ष को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है, जिससे एक पक्ष दुस्साहसी हो गया है। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है लेकिन, मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर बताये जा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply