विमल के मुंह में पेशाब करने का दावा, बनियों की कोई औकात नहीं

विमल के मुंह में पेशाब करने का दावा, बनियों की कोई औकात नहीं

बदायूं जिले में एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में आपत्तिजनक भाषा सुनाई दे रही है। एक बड़े व्यक्ति के संबंध में निंदनीय बात कही गई है, साथ ही एक पूरी जाति को गाली दी गई है। ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑडियो पर कोई चटखारे ले रहा है और कोई गंभीरता से लेते हुए भाषा शैली की निंदा कर रहा है।

ऑडियो वाट्सएप ग्रुप से मिला है, इसलिए ऑडियो की सत्यता के बारे में गौतम संदेश का कोई दावा नहीं है। ऑडियो किसने बनाया है एवं किस-किस की आवाजें हैं, इस संबंध में भी गौतम संदेश की कोई राय नहीं है। ऑडियो सुनने से ही कई बातें स्पष्ट हो रही हैं, इसलिए ऑडियो सुन कर ही पाठक पूरे मामले को समझने का प्रयास करें। ऑडियो से लग रहा है कि कस्बा उझानी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर वार्ता हो रही है, जहाँ एक परेशान युवक गेहूं बेचने के कई दिन बाद 6 आर मांगने आया है, इस बीच एक युवक बीच में बोलने लगता है, जो अपना नाम संजीव गुप्ता बताता है, यह संजीव गुप्ता कौन है, इस बारे में भी गौतम संदेश को नहीं पता।

संजीव गुप्ता नाम का व्यक्ति परेशान युवक को पीटने की धमकी देते हुए कह रहा है कि इतने फायर ठोकेंगे कि जिंदगी भर याद रखेगा। परेशान युवक को धमकाते हुए संजीव गुप्ता ने आगे कहा है कि उझानी में किसी बनिये की इतनी औकात नहीं है, जो उससे टेड़ी बात कर ले, इसी क्रम में संजीव गुप्ता नाम के व्यक्ति ने यह भी दावा किया है कि उसने विमल कृष्ण अग्रवाल के मुंह में गिरा के मूत दिया था। विमल कृष्ण अग्रवाल कौन हैं, यह खुलासा ऑडियो में नहीं हो पाया है। हालाँकि लोग कयास लगा रहे हैं।

खैर, भाजपा सरकार में पेशाब चर्चा का विषय बनी हुई है। हजरतपुर क्षेत्र में पिछले दिनों ठाकुरों पर पेशाब पिलाने का आरोप लगा था, इसी तरह बिनावर में भी ठाकुरों पर पेशाब पिलाने का आरोप लगाया गया। हालाँकि पुलिस ने आरोप नहीं माना और अब इस ऑडियो में भी पेशाब पिलाने की बात सामने आ रही है। ऑडियो सुनने वाले चटखारे लेते हुए कह रहे हैं कि रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, दवा और पानी देने में असमर्थ भाजपा सरकार पेशाब ही पिला सकती है।

खैर, उक्त ऑडियो अगर, सही है तो, इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि गेहूं क्रय केंद्र किस तरह चलाए गये हैं और उन पर किसानों के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया है। नैतिकता सिर्फ कागजों में लिखी बात ही है अब, क्योंकि नैतिकता के मार्ग पर चलने का दावा करने वाली भाजपा के राज में भी नैतिकता दूर तक नहीं दिख रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply