ई-रिक्शा से कचहरी जा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता को कोतवाल ने बेरहमी से पीटा

ई-रिक्शा से कचहरी जा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता को कोतवाल ने बेरहमी से पीटा

बदायूं जिले की सहसवान कोतवाली के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता को निरर्थक पीटने के कारण आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की एवं घायल वरिष्ठ अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं।

बताते हैं कि सहसवान में सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता एसएनआर नकबी “सिब्तेन” सुबह घर से कचहरी के लिए ई-रिक्शा से जा रहे थे। आरोप है कि चौराहे पर इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह खड़े थे, उन्होंने ई-रिक्शा को रोक लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्तेन का मास्क रिक्शा में ही गिर गया था। कोतवाल ने गाली देते हुए मास्क लगाने को कहा तो, अधिवक्ता सिब्तेन ने मास्क लगाते हुए गाली देने का विरोध किया। आरोप है कि गालियों का विरोध करते ही कोतवाल हरेन्द्र सिंह अधिवक्ता सिब्तेन को पीटने लगे एवं डंडा मार कर उन्हें घायल भी कर दिया। चेहरे से खून बहते ही कोतवाल ने सिब्तेन को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मारपीट होने के संबंध में साथी अधिवक्ताओं को जानकारी हुई तो, अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता सीओ और एसडीएम से भी मिलने गये और कार्रवाई की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी अवगत करा दिया है, इस बीच मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने घायल अधिवक्ता को छोड़ दिया। घायल अधिवक्ता ने साथी अधिवक्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मेडिकल परीक्षण व उपचार कराया, अब कोतवाल हरेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर अधिवक्ता अड़े हुए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply