सराहे गये पायल, सिमरन और ललिता के दांव, भानु रहे दंगल चैंपियन

सराहे गये पायल, सिमरन और ललिता के दांव, भानु रहे दंगल चैंपियन

बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में आयोजित होने वाली कुश्तियां दूर-दूर तक प्रसिद्ध हैं, इस बार अखाड़े में लड़कियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दंगल के चैंपियन भानु रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने दंगल का आनंद लिया।

कस्बा इस्लामनगर में रामलीला मेला आयोजित किया जाता है, इस मेले का सर्वाधिक आकर्षण दंगल ही है, जिसमें भाग लेने के लिए प्रदेश भर से पहलवान आते हैं। हितेंद्र शंखधार के संयोजन में दंगल का आयोजन किया गया। 6 दिन चले दंगल का हजारों लोगों ने आनंद लिया और पहलवानों की जमकर प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन भी किया, इस बार दंगल का आकर्षण लड़कियाँ रहीं। लड़कियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर जमकर वाह-वाही लूटी।

दंगल के अंतिम दिन कल्यानपुर (संभल) की पायल, यहीं की सिमरन, हयातनगर (संभल) की ललिता, राजश्री डिग्री कॉलेज बरेली की दीक्षा शर्मा और बरेली कॉलेज की आयुषी के बीच मुकबला हुआ। दर्शकों ने लड़कियों का भी उत्साह बढ़ाया। विजयी पहलवानों को स्वर्गीय पंडित तोताराम शंखधार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दंगल के चैंपियन भाननु शाहपुर (संभल) रहे।

दंगल के अवसर पर चेयरमैन पति मुशाहिद अली, श्रवण कुमार अग्रवाल, पवन पाठक, राघवेन्द्र शंखधार, सागर शर्मा, सत्यभान सिंह, वीरेंद्र बॉबी, संजीव गुप्ता, विकार उद्दीन, संजीव पहलवान, संजय शंखधार और अभिनव शंखधार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में हितेंद्र शंखधार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply