एएसपी ने कहा कार्रवाई की जा रही है, पुलिस ने दे दी थाने से जमानत

एएसपी ने कहा कार्रवाई की जा रही है, पुलिस ने दे दी थाने से जमानत

बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में भीम आर्मी ने रविवार को जमकर तांडव किया था। पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित 28 लोगों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने भीम आर्मी के सदस्यों को असामाजिक तत्व माना है, इसके बावजूद सभी को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जबकि पुलिस निरर्थक ही आम जनता का शांति भंग की आशंका में चालान करती रहती है।

पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से थाने तक पहुंच गई भीम आर्मी, बवाल हुआ

कस्बा इस्लामनगर में रामलीला का मंचन चल रहा है। थाने के बराबर में ही अंबेडकर पार्क है, जिसके बराबर में जनरेटर रखा हुआ था। गाँव ओईया के एक गरीब दलित ने पार्क में अपना झूला भी रख लिया था। बताते हैं कि रविवार को दोपहर बाद अचानक से सौ से अधिक युवा आये और हिंदू धर्म और हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अंबेडकर पार्क में पहुंच गये। थाने के ठीक बराबर में जमकर तांडव करने लगे। पार्क के बराबर में रखा जनरेटर व झूला उठा कर फेंकने लगे। लोगों ने हंगामे का कारण जानना चाहा तो, उत्पाती युवाओं ने अभद्रता शुरू कर दी, जिसके बाद भिड़ंत भी हो गई।

सूचना पर पुलिस आ गई तो, पुलिस ने तांडव करने वाले 28 लोगों को हिरासत में ले लिया, उनके नीले गमछे और मोबाइल जब्त कर लिए। हिरासत में लिए गये लोगों में रुदायन के पूर्व चेयरमैन सपा नेता रज्जन लाल सागर और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समीर सागर भी थे लेकिन, रज्जन लाल सागर को रात में ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया। एसओ बीमारी के चलते छुट्टी पर हैं, जिससे प्रभारी सब-इंस्पेक्टर व कस्बा इंचार्ज ने जमकर मनमानी की।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने आधी-अधूरी तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज लिया गया। पुलिस भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को असामाजिक तत्व मान रही है, इसके बावजूद रात में ही कागजी औपचारिकतायें पूर्ण कर सभी को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि धारा- 151 आईपीसी के अंतर्गत पुलिस हर रोज बेकसूरों का चालान करती रहती है। एएसपी ग्रामीण का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि सभी को रात में ही रिहा कर दिया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष की तहरीर और पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply