तमाम हिदायतों के बावजूद मदरसे में फहरा दिया उल्टा तिरंगा

तमाम हिदायतों के बावजूद मदरसे में फहरा दिया उल्टा तिरंगा

बदायूं जिले में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाँठ उत्साह पूर्वक मनाई गई लेकिन, कुछेक स्थानों पर तिरंगे का अपमान होने की खबरें आ रही हैं। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगे का अपमान होने से लोग आहत नजर आ रहे हैं लेकिन, ऐसी घटनाओं से पुलिस-प्रशासन अनिभिज्ञ दिखाई दे रहा है।

पढ़ें: पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को बना दिया यादगार

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने निर्देश दिया था कि मदरसों में न सिर्फ तिरंगा फहराया जाये बल्कि, आजादी की वर्षगाँठ के अवसर पर “भारत माता की जय” का नारा भी लगाया जाये, इस निर्देश के बाद कहा जा रहा था कि मदरसे तिरंगा पहले से ही फहराते हैं। अब बात करते हैं कस्बा फैजगंज बेहटा में स्थित मदरसा गुलशन-ए-इस्लाम की, यहाँ तिरंगा पहले फहराया जाता था या नहीं, इसका तो पता नहीं लेकिन, बुधवार की सुबह यहाँ उल्टा तिरंगा जरुर फहराया गया, यहाँ पहले से तिरंगा फहराने की परंपरा रही होती तो, मदरसा संचालकों को पता होता कि तिरंगा कैसे फहराया जाता है।

खैर, मदरसा संचालकों को उल्टे और सीधे तिरंगे में अंतर नहीं पता था तभी, मदरसे में हुए कार्यक्रम के फोटो फेसबुक पर शेयर कर दिए। फोटो देखने के बाद किसी जानकार ने उल्टे तिरंगे की ओर ध्यान आकर्षित कराया होगा, जिसके बाद फोटो डिलीट कर दिए, इससे लग रहा है कि उल्टा तिरंगा भूल से फहरा दिया होगा लेकिन, उससे पहले उल्टा तिरंगा फहराने की बात फैल चुकी थी, इसी तरह कस्बा वजीरगंज में भी सुबह बाइक सवारों ने रैली निकाली तो, तिरंगे का अपमान होने की बात सामने आई लेकिन, यहाँ भी किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद हुआ पौधारोपण, दिन भर छाया रहा तिरंगा

Leave a Reply