पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को बना दिया यादगार

पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को बना दिया यादगार

बदायूं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गाँव पड़ौआ के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर बच्चों तथा गांव के लोगों के साथ एक बहुत बड़ी मानव श्रंखला बनाकर एकता और स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने मिल कर बड़े स्तर पर पौधे भी रोपे।

विकास खंड उझानी के ग्राम दहेमू की ग्राम सभा की जमीन पर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा की अध्यक्षता में वन विभाग द्वारा 20 हजार पौधों का रोपण किया गया। वीएल वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर वृहद पौधारोपण अभियान में भाग लेकर अपने जनपद को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने में सभी लोग योगदान करें। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का सपना है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो, जल है, जल है तो, कल है, बिना पेड़ के जीवन संभव नहीं है। शासन की मंशा है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सभी लोग घरों, खेतों एवं कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण अवश्य करें। पेड़ लगाने तक ही सीमित नहीं रहें, पेड़ को बचाना, उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारी है। जितने भी पेड़ लगाए जायें, उनको बचाया जरूर जाए। पेड़ लगाना देश हित का कार्य है, सबकी जिम्मेदारी बनती है कि पेड़ अवश्य लगायें। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर उन बलिदानियों की याद में जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान गवां दी थी, उन शहीदों को नमन करते हैं। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पेड़ों से ही जीवन जीना संभव है, बिना पेड़ के जीवन संभव नहीं। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि बिना किसी के कहे भी पेड़ अवश्य लगाए।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया पेड़ों की रक्षा के लिए 3 महीने तक मजदूर की व्यवस्था की गई है। पेड़ के बिना जीवन संभव नहीं है, जीवन के अंत में पेड़ ही काम में आते हैं, इसलिए सभी लोगों को पेड़ लगाना अति आवश्यक है। जनपद में कराए गए पौधारोपण का सत्यापन 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक करायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग फर्जी पौधारोपण न करे, इस अवसर पर बिल्सी क्षेत्र के विधायक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ईशा तिवारी जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा नगर पंचायत इस्लामनगर के प्रांगण में चेयरमैन पति मुशाहिद अली, चेयरमैन निशात मुशाहिद और ईओ रजनी सिंह ने तमाम लोगों के साथ मिल कर पौधारोपण किया, साथ ही लोगों से पौधारोपण करने का आह्वान किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद हुआ पौधारोपण, दिन भर छाया रहा तिरंगा

Leave a Reply