पुश्तैनी दुकान कब्जाने को लेकर भाजपा नेता सहित कई पर मुकदमा दर्ज

पुश्तैनी दुकान कब्जाने को लेकर भाजपा नेता सहित कई पर मुकदमा दर्ज

बदायूं जिले के कस्बा बिसौली में बुजुर्ग दिव्यांग की पुश्तैनी दुकान पर अवैध कब्जा कर लिया। दिव्यांग के साथ मारपीट और लूटपाट भी की। भाजपा नेता के संलिप्त होने के कारण स्थानीय पुलिस ने दिव्यांग की मदद नहीं की तो, पीड़ित दिव्यांग एडीजी से मिला, उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

70 वर्षीय दिव्यांग प्रदीप कुमार का आरोप है कि बिसौली में भू-माफिया हावी हैं, जो संपत्तियों पर दबंगई से अवैध कब्जे कर रहे हैं, उनकी पुश्तैनी दुकान पर भू-माफियाओं की नजर थी और कई बार कब्जाने का प्रयास भी किया तो, पीड़ित ने सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय में वाद दायर कर दिया, जो विचाराधीन है, इसके बावजूद 1 अगस्त को उनकी दुकान कब्जाने का प्रयास किया गया और मारपीट करते हुए लूटपाट की गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

19 अगस्त को पीड़ित दुकान पर गया तो, दबंग ने उससे चाबी भी छीन ली और भगा दिया। पीड़ित पुनः कोतवाली गया पर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित दिव्यांग बरेली स्थित एडीजी के समक्ष पेश हुआ तो, उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के नगर अध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय सहित कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हालाँकि दुर्गेश वार्ष्णेय का नाम राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने की भी बात कही जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply