नेता को साझीदार बना कर माफियाओं ने मन्दिर की जमीन बेची, एसडीएम ने निर्माण रुकवाया

नेता को साझीदार बना कर माफियाओं ने मन्दिर की जमीन बेची, एसडीएम ने निर्माण रुकवाया

बदायूं जिले में पुलिस और नेताओं से सांठ-गाँठ कर के कुछ भी किया जा सकता है। भाजपा की पहचान मन्दिरों को बचाने और उनका निर्माण कराने की है लेकिन, यहाँ मन्दिर की जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा किया जा रहा है। हालाँकि तेजतर्रार एसडीएम ने शिकायत मिलते ही अवैध तरीके से किया जा रहा निर्माण कार्य मौके पर जाकर तत्काल रुकवा दिया।

प्रकरण कस्बा बिल्सी का है, यहाँ प्राचीन मन्दिर की जमीन है, जिस पर कब्जे को लेकर सहसवान स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में मुकदमा चला। न्यायालय ने 30 अक्टूबर 2018 को मन्दिर के पक्ष में निर्णय दे दिया, इसके बावजूद कुछ लोगों ने पुलिस और एक नेता से सांठ-गांठ कर जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया, जिस पर आज निर्माण कार्य किया जा रहा था तभी, भाजपा के युवा कार्यकर्ता अजय प्रताप सिंह और मोहित गुप्ता ने तेजतर्रार एसडीएम से शिकायत कर दी। एसडीएम संजय सिंह ने पल भर की देर किये बिना तत्काल मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम ने निर्माण कार्य करने वालों से मालिकाना हक के कागज दिखाने को कहा है।

सूत्रों का कहना है कि एक प्रभावशाली नेता को अवैध तरीके से जमीन बेचने वालों ने 13 लाख रूपये दिए हैं। रूपये जेब में रख कर नेता ने ऑंखें बंद कर लीं, जबकि जमीन मन्दिर की है। होना तो यह चाहिए था कि मन्दिर की जमीन बचाने के लिए नेता अपनी पूरी शक्ति झोंकता। अब प्रकरण तेजतर्रार एसडीएम के पास पहुंच गया है। माना जा रहा है कि एसडीएम अवैध कब्जा करने वालों को कार्रवाई के बिना छोड़ेंगे नहीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply