विपरीत परिस्थितियों को कोसने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत है निधि सागर

विपरीत परिस्थितियों को कोसने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत है निधि सागर

बदायूं की एक जुझारू लड़की ने यह सिद्ध कर दिया कि परिस्थितियों को कड़ी मेहनत से अपने अनुकूल किया जा सकता है। जो लोग परिस्थितियों पर दोष मढ़ कर ता-उम्र घुटते रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए निधि सागर प्रेरक है। निधि सागर ने हालातों को स्वयं के ऊपर हावी नहीं होने दिया, उसने वो कर दिखाया, जो लाखों लोगों का सपना है।

जी हाँ, बात हो रही है कस्बा बिल्सी के मोहल्ला होली चौक निवासी निधि सागर की। निधि सागर का पीसीएस (जे) में चयन हो गया है। अप्रत्याशित सफलता पर निधि ही नहीं बल्कि, परिजन, परिचित, रिश्तेदार और कस्बे के लोग भी हर्षित हैं। हालाँकि निधि पहले से ही पढ़ने में तेज रही है। सीबीएसई बोर्ड से इंटर करने के बाद निधि ने बीए किया और फिर एलएलबी की। निधि का परिवार पढ़ा-लिखा है, जिससे पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलना स्वभाविक ही है पर, निधि के लिए व्यक्तिगत रूप से यह आसान नहीं रहा होगा।

निधि के पिता तेजेंद्र सागर ज्योति प्रकरण में दोषी साबित हो चुके हैं और जिला जेल में हैं। पिता के बिना रहना ही आसान नहीं होता, ऐसे में निधि ने तैयारी की और सफलता हासिल कर उदाहरण बन गई। विपरीत परिस्थितियों को निधि ने अपनी ताकत बनाया, जो प्रशंसनीय ही कहा जायेगा। अब निधि का लक्ष्य महत्वपूर्ण दायित्व के माध्यम से आम जनता को बेहतर न्याय देने का रहेगा। बता दें कि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व भाजपा नेता योगेन्द्र सागर निधि के रिश्तेदार हैं, उनके अलावा भी अन्य तमाम रिश्तेदार बड़े दायित्व संभाल रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply