जो सरकार न कर पाई, वह अनुज वार्ष्णेय ने कर दिखाया, हॉस्पिटल शुरू

जो सरकार न कर पाई, वह अनुज वार्ष्णेय ने कर दिखाया, हॉस्पिटल शुरू

बदायूं जिले का बिल्सी क्षेत्र विकास के लिए तरसता ही रहा है, जबकि यहाँ से बसपा सुप्रीमो मायावती विधायक चुनी गई थीं, उनकी सरकार आई पर, उन्होंने भी क्षेत्र को पलट कर नहीं देखा। क्षेत्र के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूल-भूत सुविधायें भी नहीं मिल पाईं। जो काम जनप्रतिनिधि और सरकार नहीं कर पाये, वह कार्य एक परिवार ने कर दिखाया है। बाबा इंटर नेशनल स्कूल को जिले का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनाने वाले अनुज वार्ष्णेय ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतरीन डॉक्टर जुटा कर बाबा मिशन हॉस्पीटल खोला है, जिसका बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया।

दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, विधायक आरके शर्मा, पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक, बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम, डीसीबी के चेयरमैन उमेश राठौर, बदायूं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल, बिल्सी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं नव-निर्मित बाबा मिशन हॉस्पिटल निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने हॉस्पीटल का विधिवत उद्घाटन किया। अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।

उद्घाटन के अवसर पर राज्यमंत्री वीएल वर्मा ने कहा कि यह अस्पताल परिश्रम से बना है। परिवार का एक सदस्य भी बीमार हो जाए तो, परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि सबको इलाज मिलना चाहिए। विधायक आरके शर्मा ने कहा कि अब बाबा मिशन हॉस्पिटल के शुरू होने से लोगों को कम खर्च पर अति आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि बाबा मिशन हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तम और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा। नगर में इसके सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं।

बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बिल्सी में बाबा मिशन हॉस्पिटल जैसा अस्पताल का खुलना सुखद समाचार है। यहां के बीमार लोगों को इलाज के लिए अब बरेली, आगरा व दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपेक्षा है कि यह अस्पताल बिल्सी में चिकित्सा के उच्च आदर्श स्थापित करेगा।

चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि इस अस्पताल में गरीब लोगों को बेहद कम दामों में महंगे अस्पतालों की सुविधाएं दी जायेंगी। ये अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। हॉस्पिटल में न्यूनतम दर पर पैथोलोजी, अनुभवी चिकित्सकों द्वारा न्यूनतम दरों पर सेवायें, गम्भीर बीमारी एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए आईसीयू व अन्य उच्चतम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें उचित दरों पर दी जायेंगी, साथ ही नवजात शिशुओं के लिए विशेष सुविधाऐं और 24 घंटे एम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अस्पताल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि बिल्सी व आस-पास की जनता को इलाज हेतु बड़े शहरों की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा, वैसी सुविधा एक चौथाई खर्च पर 1 अगस्त से मिल रही है, निःशुल्क ओपीडी एवं दवायें मरीजों को वितरित की जा रही हैं। हॉस्पिटल में सामान्य रोग, स्त्री रोग एवं प्रसूती विभाग, नाक-कान व गला रोग, हेल्थ चेकअप, हड्डी रोग, दन्त चिकित्सा, यूरोलोजी, नेत्र चिकित्सा, बाल एवं शिशु रोग, साँस एवं दमा रोग, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, अल्ट्रासाउण्ड आदि से सम्बंधित सुविधा मरीजों को दी जा रही हैं।

हॉस्पिटल में डॉ. मेघा वार्ष्णेय, डॉ. सुनैना पाठक, डॉ. नीलेश कुमार रस्तोगी, डॉ. अजीत पाल सिंह, डॉ. आशीष ठाकुर, डॉ. अक्षय सक्सेना सहित अन्य तमाम अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इस अवसर पर राज कुमार गुप्ता, रौनक गुप्ता (अलीगढ़), वर्षा गुप्ता (अलीगढ़), कमलेश वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, आचार्य संजीव रूप, विजय वार्ष्णेय, डॉ. अक्षत अशेष, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी गोयल और हितेंद्र झा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व हॉस्पिटल में ब्राह्मण परिषद् एवं संकटमोचन बालाजी धाम- मेंहदीपुर के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय द्वारा सुन्दर कांड का पाठ कराया गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply