बाबा इंटरनेशनल स्कूल में लगा रक्तदान व निःशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में लगा रक्तदान व निःशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर

बदायूं जिले के कस्बा बिल्सी में स्थित बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन आई. एम. ए. ब्लड बैंक बरेली एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बाबा मिशन हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से किया गया। शिविर में लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चला। आई. एम. ए. ब्लड बैंक बरेली के डॉ. जे. पी. सेठी के नेतृत्व में मनोज कुमार शाक्य, देवेन्द्र दूबे, अतुल परमार, अभिषेक प्रताप और जितेन्द्र पटेल ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया। शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य शिविर में बाबा मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने शिविर में आये मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया। शिविर में डॉ. सुनैना पाठक, डॉ. नीलेश रस्तोगी, डॉ. आशीष ठाकुर व हितेंद्र झा ने अपनी टीम के साथ मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया।

इससे पहले शिविर का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई दान नहीं हैं। रक्तदान से हमारी राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी रक्त दाताओं को प्रोत्सहित करते हुए कहा कि धनदाता एक दिन याद रहता है, वस्त्रदाता एक माह याद रहता है पर, रक्तदाता जीवनभर याद रहता है।

विद्यालय के निदेशक एवं बिल्सी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय ने सबसे पहले रक्तदान करते हुए रक्तदाताओं को प्रेरित व उत्साहित किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि दुनिया को वरदान देने के कारण ही भगवान महान कहलाता है। रक्तदान करना अपने आप में ही मानवता के लिए वरदान है। जो रक्तदान करते हैं, वे भगवान भले ही न हों, महान तो जरूर होते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया तथा रक्तदान करने के सही अर्थ को बताया कि रक्तदान के द्वारा भी समाज सेवा से जुड़ सकते हैं। रक्तदान मानवता के लिहाज से बहुत ही पुण्य का काम है तथा इससे मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है। प्रशासक वी. पी. सिंह ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदाता ही असली हीरो हैं। रक्तदाताओं द्वारा दिया गया रक्त कई लोगों की जान बचाता है, इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने भी रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply