बच्चे बोले “आओ मिलकर, अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें”

बच्चे बोले “आओ मिलकर, अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें”

बदायूं के कस्बा बिल्सी में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मतदाता दिवस पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बिल्सी के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। रैली में प्रतिभाग करने के लिए सभी विद्यालय के हजारों विद्यार्थी बाबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हुए।

रैली को बिल्सी नगरपालिका के अध्यक्ष एवं निदेशक अनुज वार्ष्णेय व तहसीलदार ने बाबा इंटरनेशनल स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों ने “आओ मिलकर, अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें”, “मतदान हमारा अधिकार है” इससे बनती सरकार है”, “लोकतंत्र हो तभी महान, सब करे जहाँ मतदान”, आदि नारों के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर सभी को जागरूक किया।

रैली बाबा इंटरनेशनल स्कूल से निकलकर अटल चौक से होते हुए एनए इंटर कॉलेज पहुंची। बच्चों व शिक्षकों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चे अपने हाथों में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के स्लोगन से संबधित लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान विद्यार्थी जोशीले नारों को लगाते हुए बढ़ रहे थे। बच्चे व अध्यापक पूरे रास्ते जगह-जगह अभिभावकों से मिल कर मतदान करने हेतु आग्रह कर रहे थे।

निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ बहुत मजबूत है, इसलिए आप चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। किसी के बहकावे में नहीं आयें। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि गांवों में अधिकतर महिलायें अपने वोट का प्रयोग नहीं करती हैं, जिसके चलते वोट प्रतिशत में कमी आती है, इसलिए रैली के मध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, सरकार बनाने में अपने अहम योगदान अवश्य दें। प्रशासक वी.पी. सिंह ने कहा कि रैली निकालने का उद्देश्य ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। लोकतंत्र में लोगों के पास मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। इसलिए मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर डीएम सैफी, नन्हे सिंह, ममता ठाकुर, धर्मेश यादव, अमित ओझा, अभिनय भारद्वाज, प्रबोध भगोलिवाल, राजेंद्र आर्य, आयुष गुप्ता, कोमल गोस्वामी, जेपी सिंह, प्रमोद तिवारी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply