लेखाधिकारी शहंशाह अली के निकाह में शामिल हुईं तमाम राजनैतिक हस्तियाँ

लेखाधिकारी शहंशाह अली के निकाह में शामिल हुईं तमाम राजनैतिक हस्तियाँ

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में लेखाधिकारी का दायित्व संभालने रहे शहंशाह अली का 13 अगस्त को धूमधाम से निकाह हुआ। समारोह में तमाम राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तियाँ शामिल हुईं, सभी ने नव-दंपत्ति को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।

शहंशाह अली मूल रूप से गाँव परौली के निवासी हैं, जहाँ उनकी माँ सुलरा बेगम प्रधान हैं। कस्बा सैदपुर से निकाह होना तय हुआ। समारोह वजीरगंज के निजी लॉन में आयोजित किया गया। समारोह में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेन्द्र सागर, पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया”, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री यासीन उस्मानी, धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, भाजपा के महासचिव सुधीर श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री भाजपा अंकित मौर्य, भाजपा कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य, चेयरमैन आकाश वर्मा, चेयरमैन अबरार अहमद, चेयरमैन बिकार अहमद, चेयरमैन अरविंद शर्मा, पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, चेयरमैन शमा परवीन, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौ. नरोत्तम यादव, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी, युवा नेता अभय प्रताप सिंह सहित तमाम राजनेता शामिल हुए।

इसके अलावा नगर निकायों के तमाम अधिशासी अधिकारी, तहसील और जिला स्तरीय तमाम अफसर, पुलिस विभाग के तमाम अफसर समारोह में शामिल हुए। सभी ने नव-दंपत्ति को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। समारोह में कोरोना के चलते सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी एवं सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया। शहंशाह अली के बड़े भाई तहजीब बाबू ने आगंतुकों का आभार जताया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply