दिन भर छाये रहे बीएल वर्मा, अलापुर में किया कल्याण सिंह स्मृति द्वार का शिलान्यास

दिन भर छाये रहे बीएल वर्मा, अलापुर में किया कल्याण सिंह स्मृति द्वार का शिलान्यास

बदायूं जिले में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का मंगलवार का दिन व्यस्तताओं भरा रहा। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। सामाजिक कार्यों के साथ विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया, साथ ही नगर पंचायत अलापुर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की स्मृति में बनने वाले द्वार का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सर्व प्रथम गृह नगर उझानी में जनता दरबार लगाया, यहाँ उन्होंने दूर-दराज से आये सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और उनका अफसरों को निर्देश देकर समाधान कराया, इसके बाद वे बदायूं-उझानी बाईपास मार्ग पर पहुंच गये, जहाँ उन्होंने नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये जा रहे बाबू जी कल्याण सिंह चौराहे का निरीक्षण किया, साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रशिक्षण वर्ग में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्टेडियम में 66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके समापन सत्र में बीएल वर्मा मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने यहाँ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव भी उपस्थित रहीं। समापन सत्र के अवसर पर विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली बालक, बालिकाओं ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, इसके बाद बीएल वर्मा एक संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक बालक का अन्नप्राशन संस्कार किया।

नगर पंचायत अलापुर द्वारा बाबू जी कल्याण सिंह की स्मृति में द्वार बनाया जा रहा है, इसका शिलान्यास समारोह भाजपा के महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा अलापुर पहुंचे तो, उनका कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। समारोह में जिलध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, पूर्व विधायक सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया”, महामंत्री एमपी सिंह, सीबी गुप्ता, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत, केसी शाक्य, शिशुपाल शाक्य, दिनेश कुमार सिंह, सोवरन सिंह राजपूत और पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा उपस्थित रहे।

जनसमूह को संबोधित करते हुए बीएल वर्मा ने अपने गुरु, राजनैतिक संरक्षक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के ओजस्वी व्यक्तित्व और अनुकरणीय कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा मैं बाबू जी के मंत्र, परिश्रम, लगन, निष्ठा और धैर्य को आत्मसात कर इस दायित्व तक पहुंचा हूँ, उन्होंने उनकी स्मृति में द्वार बनाने पर आभार जताया, इसके पश्चात वे पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” के पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जलपान ग्रहण किया, इस दौरान उनका फूल-माला से स्वागत किया, यहाँ युवा नेता अनिरुद्ध गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply