भ्रष्टाचार की नींव पर नहीं चुने जा सकते अच्छे लोग, नो ड्यूज के वसूले जा रहे तीन गुना दाम

भ्रष्टाचार की नींव पर नहीं चुने जा सकते अच्छे लोग, नो ड्यूज के वसूले जा रहे तीन गुना दाम

बदायूं जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है, इससे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार खुलेआम और डंके की चोट पर किया जा रहा है। खुलेआम किये जा रहे भ्रष्टाचार की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को भी है पर, कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, जिससे प्रशासन के साथ सरकार की भी छवि खराब हो रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की न सिर्फ अधिसूचना जारी हो गई है बल्कि, चुनाव संपन्न कराने की दिशा में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग की मंशा है कि अच्छी छवि के लोग चुनाव लड़ें और जीतें ताकि, समाज एवं देश का भला हो सके। अच्छे लोग चुनाव जीतते हैं तो, आम जनता का विश्वास लोकतंत्र और संविधान के प्रति और बढ़ता है लेकिन, जब प्रत्याशी ही भ्रष्टाचार की नींव पर चुना जायेगा तो, उससे ईमानदारी की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती।

जी हाँ, चुनाव लड़ने के लिए विभिन्न विभागों से अदेय प्रमाण पत्र लेने होते हैं। कुछ अदेय प्रमाण पत्र शुल्क देकर मिलते हैं और कुछ निःशुल्क। अदेय प्रमाण पत्र दिनदहाड़े खुलेआम तीन गुना मूल्य वसूल कर दिए जा रहे हैं। 50 रूपये वाले अदेय प्रमाण पत्र के 150 रूपये वसूले जा रहे हैं। शपथ पत्र बनवाने के लिए दस रूपये का स्टांप शुल्क लगता है लेकिन, दस रूपये वाला स्टांप खुलेआम बीस रूपये में बेचा जा रहा है, जबकि भ्रष्टाचार खत्म करने को ही ई-स्टांप की व्यवस्था की गई है, जो यहाँ फेल नजर आ रही है। तमाम लोग शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन, शिकायत पर कार्रवाई करने को कोई तैयार नहीं है और न ही कोई भ्रष्टाचार पर रोक लगवाने को तैयार है, जिससे जिले भर में भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निंदा की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply