थर्ड ग्रेड फिल्म की शूटिंग से त्रस्त हैं शहर वाले, आम जनता से की जा रही है अभद्रता

थर्ड ग्रेड फिल्म की शूटिंग से त्रस्त हैं शहर वाले, आम जनता से की जा रही है अभद्रता

बदायूं शहर में थर्ड ग्रेड फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग करने के लिए पुलिस-प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गई है, जिसकी आड़ में आम जनता से अभद्रता की जा रही है। अनुमति देते समय पुलिस-प्रशासन ने त्यौहारों का भी ध्यान नहीं रखा। लोग त्यौहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं, बाजार में भीड़ लगातार बढ़ रही है। शूटिंग के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।

बताया जाता है कि शहर में “सोनम गुप्ता बेवफा है” नाम की थर्ड ग्रेड फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग से पहले पुलिस-प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गई थी, जिससे पुलिस-प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है। शूटिंग स्थल पर पुलिस भी तैनात रहती है। उत्सुकता में बच्चे और युवा शूटिंग देखने को जाते हैं और सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं तो, उनके साथ अभद्रता की जाती है। तमाम लोगों के साथ हाथापाई तक की स्थिति उत्पन्न हो गई है, यह सब पुलिस के संरक्षण में ही किया जा रहा है।

उधर दिवाली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, हर कोई बाजार में खरीददारी करने में जुटा है, जिससे बाजार में भीड़ के चलते जाम की अवस्था रहती है, ऐसे में शूटिंग के चलते आम जनता की समस्या और बढ़ गई है। जिधर शूटिंग होती है, उधर के सभी रास्ते बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिए जाते हैं, जिससे आम जनता को अतिरिक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि आर्य समाज के विवादित भवन में भी फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जबकि आर्य समाज भवन का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जो भवन सील है, गेट पर ताला लगा है, उसमें शूटिंग करने वाले कैसे घुस गये, इसकी अनुमति किसने दी, यह प्रकरण न्यायालय के संज्ञान में पहुंच गया तो, पुलिस-प्रशासन जवाब नहीं दे पायेगा।

खैर, हाल-फिलहाल बाजार में बेहद भीड़ है, इसलिए पुलिस-प्रशासन को आम जनता की सहूलियत को प्राथमिकता देनी चाहिए। दीपोत्सव तक शहर में शूटिंग प्रतिबंधित करा देनी चाहिए ताकि, घर से खरीददारी करने बाजार जाने वालों को अतिरिक्त समस्याओं का सामना न करना पड़े, साथ ही निरर्थक ही पुलिस की डांट से नागरिकों के स्वाभिमान पर चोट न हो।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply