किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी सपा: ब्रजेश

किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी सपा: ब्रजेश

बदायूं जिले में बिजली, खाद और गन्ना भुगतान न होने से हाहाकार मचा हुआ है। बिजली न आने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे, खाद की कालाबाजारी हो रही है, गन्ने का भुगतान न होने से किसान बेहद परेशान हैं, इस सबको लेकर ब्रजेश यादव ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।

समाजवादी पार्टी में युवाओं के लोकप्रिय नेता और डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव से किसानों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही। उन्होंने बिल्सी के एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बिजली समस्या को तत्काल सही कराने, खाद की कालाबाजारी बंद कराने एवं किसानों को गन्ने का भुगतान दिलाने की मांग की गई है। ब्रजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली घर बनवाये जा रहे थे लेकिन, भाजपा सरकार में बिजली विभाग के अफसर निरंकुश हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है लेकिन, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कमेटी बनाई गई थी, फिर भी गन्ने का भुगतान नहीं हुआ, जबकि किसान बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अभी माहमारी चल रही है लेकिन, समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो, बड़े स्तर पर समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार का भी मुद्दा उठाया, इस दौरान लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौ. नरोत्तम सिंह, रामेश्वर शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, अजय यादव, रिंकू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply