रिश्वत के बिना प्रमाण पत्र साइट पर अपलोड नहीं करता भ्रष्ट बाबू

रिश्वत के बिना प्रमाण पत्र साइट पर अपलोड नहीं करता भ्रष्ट बाबू

बदायूं जिले में भ्रष्टाचार कम नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचार के कारण ही आम जनता को योजनाओं का अक्षरशः लाभ नहीं मिल पा रहा है। भ्रष्टाचारी गरीब तबके को भी लूटने से बाज नहीं आते। विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने वाले गरीबों को भी बाबू खुलेआम न सिर्फ लूट रहा है बल्कि, दबंगई दिखाते हुए गरीबों के साथ गुलामों जैसा दुर्व्यवहार करता है।

ताजा प्रकरण तहसील बिल्सी का है, यहाँ प्रमाण पत्र बनने के बाद साइट पर अपलोड करने का कार्य राहुल नाम का युवक करता है। पीड़ितों का कहना है कि रिश्वत न पहुंचे तो, वह प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करता। एक प्रमाण पत्र अपलोड करने के हजार रूपये वसूलता है। एक युवक ने राहुल से फोन पर चार मित्रों के प्रमाण पत्रों को अपलोड करने की बात की तो, राहुल ने उसे रिश्वत में डिस्काउंट देते हुए कहा कि पांच सौ रुपया प्रति प्रमाण पत्र के हिसाब से रिश्वत ले आना।

युवक ने बताया कि उसने अगले दिन उसे दो हजार रूपये दिए, जिसके तत्काल बाद प्रमाण पत्र साइट पर अपलोड कर दिए गये। बताते हैं कि विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने वाले तहसील क्षेत्र के अधिकांश युवाओं को राहुल ठग चुका है। पीड़ित नेताओं से सिफारिश करा दे, फिर भी वह रिश्वत लिए बिना नहीं मानता, साथ ही नेताओं को गाली भी देता है।

बताते हैं कि अपनी कुर्सी पर राहुल शहंशाहों की तरह बैठता है। प्रमाण पत्र लेने आये युवकों से गुटखा भी मंगवाता है। गुटखा से मुंह भरने के बाद अभद्रता करता है और रिश्वत न देने पर युवकों को लौटा देता है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट लोगों के कारण ही सरकार बदनाम हो रही है, इसलिए ऐसे रिश्वतखोरों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply