डीएम ने डीएसओ का वेतन काटा, लापरवाह बाबुओं को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम ने डीएसओ का वेतन काटा, लापरवाह बाबुओं को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बदायूं जिले की तहसील सहसवान में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह अनुपस्थित रहे, उनके वेतन काटने के निर्देश दे दिए गये हैं। 13 शिकायतों पर डीएम ने तत्काल टीम भेज कर कार्रवाई कराई। डीएम ने निरीक्षण के दौरान दो बाबुओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को तहसील सहसवान में आयोजित किये गये संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के समक्ष मोहल्ला काजी निवासी सारा ने विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न देने की शिकायत की, समसपुर के मदनलाल ने शिकायत की कि गांव के दबंग लोग राजेंद्र, सुनील, विजेंद्र एवं अनिल खेत पर कब्जा किए हुए हैं और जोतने नहीं दे रहे हैं। नेमवती वर्मा मोहल्ला जहांगीराबाद ने शिकायत दी कि मुकेश एवं शिखर ने मकान के सामने मलवा डाल दिया है और उठा नहीं रहे हैं। राजेंद्र निवासी मंगली की मढैया ने विद्युत मीटर तेज चलने की शिकायत की है, मिस्बा मोहल्ला चौधरी ने खेत पर दबंग लोगों द्वारा कब्जे हटाए जाने की शिकायत की। प्राप्त शिकायतों पर डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया। डीएम ने निर्देश दिए कि भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों एवं भू-माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर जेल अवश्य भेजें।

उन्होंने विशेष तौर 13 शिकायतों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण कराने के लिए भेजा। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारित कराया जाए। शिकायत निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचकर जनता की शिकायतें सुनें। शिकायतों का निस्तारण किया जाए, इस अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार, उप-जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह एवं पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान एवं तहसील के राजस्व लिपिक, भूलेख, मतदाता पंजीकरण, कानूनगो रजिस्टार एवं न्यायालय तहसीलदार आदि का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में हैसियत प्रमाण पत्र का एक वर्ष से अधिक लंबित आवेदन मिलने पर लिपिक राजेश और राजस्व लिपिक नईम खाँ को प्रतिकूल प्रविष्टि और तहसीलदार एवं उप-जिलाधिकारी को चेतावनी देने के निर्देश दिए।

तहसील सहसवान में भूलेख कार्यालय के निरीक्षण में लोगों से खतौनी के शुल्क संबंध में भी जानकारी ली। कार्यालय में आय एवं जाति के प्रमाण पत्र 12 दिनों से लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि दो दिनों में आय एवं जाति के आवेदनों को निस्तारित किया जाए। न्यायालय तहसीलदार मजिस्ट्रेट कार्यालय में वादों के निस्तारण में धीमी गति पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वादों को समय से निस्तारित करें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वादों के निस्तारण में अधिक समय न लगायें। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य सहसवान में साफ-सफाई एवं मरीजों को समय से इलाज करने के संबंध में जानकारी ली।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply