समाधान दिवस में कानूनगो और लेखपालों ने युवक को पीटा

समाधान दिवस में कानूनगो और लेखपालों ने युवक को पीटा

बदायूं जिले की तहसील बिसौली में समाधान दिवस के दौरान बवाल हो गया। कानूनगो और लेखपालों ने मिल कर एक शिकायतकर्ता की जमकर मार लगा दी। पीटने के बाद शिकायतकर्ता को एसडीएम के सामने ले गये तो, वहां पुलिस ने भी उसकी मार लगाई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

बिसौली में समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक व्यक्ति शिकायत करने पहुंचा, जिससे हॉल के बाहर कानूनगो की नोंक-झोंक होने लगी, इसी दौरान शिकायतकर्ता को कानूनगो और साथी लेखपाल पीटने लगे। पीटते हुए शिकायतकर्ता को एसडीएम के सामने खड़ा कर दिया, जहाँ बातचीत के दौरान पुलिस ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के बारे में पता किया गया तो, चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कानूनगो विपिन मिश्रा का आरोप है कि भूरा यादव निवासी गाँव मानपुर ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, इसी को लेकर उसने तमंचा तान दिया विपिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि भूरा पर थाना फैजगंज बेहटा में लूट जैसी जघन्य धाराओं के अंतर्गत एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं भूरा से 315 बोर के पांच कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है होराम नाम का भूरा का साथी तमंचा लेकर भाग गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं भूरा कानूनगो और लेखपाल पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply