आबिद रजा ने आर्थिक मदद के साथ खैरुल निशा के परिवार का दुःख बाँटा

आबिद रजा ने आर्थिक मदद के साथ खैरुल निशा के परिवार का दुःख बाँटा

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा को गौतम संदेश की खबर से खैरुल निशा के बारे में जानकारी मिली तो, वे भी पीड़ित की मदद को दौड़ पड़े। दोपहर की नमाज के बाद आबिद रजा पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने आर्थिक मदद करते हुए बीमार पति का उपचार कराने का भी आश्वासन दिया।

पढ़ें: शौहर का इलाज कराने जा रही महिला के रूपये चोरी, तत्काल मदद करें

आबिद रजा के दोपहर की नमाज के बाद कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय थे, इस बीच उन्हें गौतम संदेश से मोहल्ला ऊपरपारा में रहने वाली खैरुल निशा के रूपये चोरी होने की जानकारी मिली तो, तय कार्यक्रमों को निरस्त कर पीड़ित के घर पहुंच गये। बता दें कि खैरुल निशा का शौहर परवेज लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। खैरुल निशा ने कर्ज लेकर रूपये जुटाये थे, वह गुरूवार को शौहर को उपचार के लिए दिल्ली ले जा रही थी। रोडवेज बस अड्डे पर दिल्ली जाने वाली बस में दो महिलायें आईं और वे खैरुल निशा के पर्स से पचास हजार रूपये चोरी कर फरार हो गईं।

आबिद रजा ने पीड़ित खैरुल निशा को ढांढस बंधाया, साथ ही दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए गुरु तेगबहादुर अस्पताल में बीमार पति का उपचार कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसएसपी से चोरनी महिलाओं का पता लगा कर तत्काल गिरफ्तार कराने की भी मांग की।

पढ़ें: खैरुल निशा की मदद करने को दौड़ पड़े विधायक महेश चंद्र गुप्ता

आबिद रजा के साथ सभाषद व समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्त्यार बाबा गये थे, उन्होंने भी पीड़ित को एक हजार रूपये दिए। बता दें कि गौतम संदेश ने पीड़ित की मदद करने का आह्वान किया था, जिसके बाद तमाम लोग मदद करने को आगे आ गये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply