छा गये डीएम-एसएसपी, छापा मार कर दलाल कराये गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में लगी आग

छा गये डीएम-एसएसपी, छापा मार कर दलाल कराये गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में लगी आग

बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा छा गये। डीएम-एसएसपी ने एआरटीओ पर छापा मारा और वहां से बिचौलियों को खदेड़ दिया। अवैध दुकानों को बंद करा दिया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही, दलाल हड़बड़ा कर भाग गये, साथ ही एक अस्थाई रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिससे रेस्टोरेंट स्वामी का बड़ा नुकसान हो गया।

एआरटीओ भ्रष्टाचार का विकल्प बन गया है, यहाँ रिश्वत के बिना कोई बात तक नहीं करता, यहाँ हर काम दलालों के द्वारा ही होता है, जिससे आम आदमी को सौ रूपये की जगह दो हजार रूपये देने होते हैं। भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा ने ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य और पुलिस बल के साथ उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर छापेमारी कर दी। दलाल दीवारें कूद कर इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने दलालों को दीवार फांदकर भागते देख पुलिस बल को पकड़ने के निर्देश दे दिए। डीएम ने पकड़े गये दलालों को थाने भेजने के निर्देश दे दिए।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी कार्य दलालों के माध्यम से न किया जाए, लोगों के कार्य बिना रिश्वत के किए जायें, दलालों को कार्यालय के आस-पास भी आने न दिया जाए। जो लाइसेंस बनवाने के लिए आए थे, उनसे कहा कि अपना कार्य सीधा एआरटीओ से करवायें, किसी दलाल एवं बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें। कार्यालय में समय पूर्वक लाइसेंस आदि की प्रक्रिया चलती है, दलाल जिसकी मोटी रकम वसूलकर आवेदक को महीनों चक्कर कटवाते हैं। एआरटीओ में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की रिश्वत आदि मांगता है तो, इसकी शिकायत उनके कार्यालय में करें। शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।

उधर दलालों ने अपने कागजात जलाये तो, चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिससे रेस्टोरेंट कुछ ही देर में स्वाह हो गया। आग लगने से रेस्टोरेंट स्वामी का हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply