मुठभेड़: दो जाबांज सिपाही घायल, तीन घायल बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़: दो जाबांज सिपाही घायल, तीन घायल बदमाश गिरफ्तार

बदायूं जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बहुत दिनों बाद किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में सफलता प्राप्त की है। एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एसओजी के दो जाबांज सिपाही घायल हो गये, वहीं तीन बदमाश भी घायल हुए हैं। घायल बदमाशों को दबोच लिया गया है, इनमें एक बदमाश 25 हजार का इनामी है। दो बदमाश भागने में सफल हो गये।

उघैती थाना क्षेत्र में नरैनी चौराहे के निकट एसओजी को बदमाश होने की सूचना मिली। सुबह चार बजे के करीब एसओजी पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मोर्चा संभाल कर एसओजी के जाबांजों ने भी जवाबी गोली चलानी शुरू कर दी। मुठभेड़ में राकेश और पुलकित नाम के दो सिपाही घायल हो गये। 25 हजार का इनामी प्रेमपाल उर्फ चौधरी निवासी रियोनाई थाना उघैती, टिंकू पंडित उर्फ अवनेश निवासी रुदैना थाना इस्लामनगर और हरिकिशन उर्फ गौटिया निवासी ढकिया नरू थाना बिलारी जिला मुरादाबाद भी घायल हुए हैं, जिन्हें दबोच लिया गया है।

घायल सिपाहियों और घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एसओजी की सफलता पर गदगद हैं, उन्होंने बताया कि दो बदमाश भागने में सफल हो गये हैं, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply