भोजन में रोटी, चावल के साथ चार रंगों के फल खायें महिलायें: निशा

भोजन में रोटी, चावल के साथ चार रंगों के फल खायें महिलायें: निशा

बदायूं जिले की मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त कार्य किया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और बच्चियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

पढ़ें: आईएएस निशा अनंत की सक्रियता से फूटने लगी है उजियारे की किरन

विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के 14 स्कूलों में 2000 सोलर लैम्प, विकास खंड उसावां क्षेत्र के 15 स्कूलों में 2250 सोलर लैम्प एवं विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के 25 स्कूलों में 2027 सोलर लैम्प कुल 54 स्कूल में कुल 6277 सोलर लैम्प का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत द्वारा विकास खंड सालारपुर के ग्राम पंचायत कुनार में सौर ऊर्जा लैम्प योजना के अन्तर्गत लैम्प के निर्माण केन्द्र का उद्घाटन किया गया एवं केन्द्र पर 33 महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया, इस पर 70 लाख रूपये की लागात आयेगी, ग्राम पंचायत सिलहरी के प्राथमिक विद्यालय में 170 सोलर लैम्प एवं बाबट के प्राथमिक विद्यालय में 124 सोलर लैम्प बच्चों को वितरित किये गये।

सीडीओ लैंप बनाने वाली समूह की महिलाओं से मिलीं। केन्द्र पर कार्यरत समूह की महिलाओं में आत्मविश्वास झलक रहा था तथा नया रोजगार पाकर बहुत खुश थीं, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार होना निश्चित है। भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय, आईआईटी मुम्बई, ईईएसएल एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियो को सोलर लैम्प वितरित किये जा रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे विद्यार्थियों को रौशनी मिलेगी तथा उनकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार आयेगा, साथ ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। सोलर लैंप प्राप्त होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गये। बच्चों को सम्बोधित करते हुये मेहनत से पढ़ाई करने को कहा गया ताकि, भविष्य में वे उन्नति के शिखर पर पहुंच सके।

किशोरी पोषण पखवाड़ा 22 मार्च तक आयोजित होगा। विकास खंड जगत के अंतर्गत ग्राम पड़ौआ में शुक्रवार को किशोरी पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने किया। सीडीओ ने उपस्थित महिलाओं, किशोरियों तथा ग्रामवासियों को संबोधित किया और अपने सामने किशोरियों का वजन, हाईट लेकर बीएमआई निकलवाकर ग्रेडिंग कराई। रक्त की जांच कराकर हीमोग्लोबिन स्तर की जानकारी ली। उन्होंने किशोरियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा, हिदायत दी कि उनके भोजन में रोटी, चावल के अलावा चार रंग के फल या सब्जियों का भी प्रयोग किया जाए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply