आबिद रजा की प्रशंसा कर सपा का ब्लड प्रेशर बढ़ा गये फरहत हसन

बदायूं जिले की राजनीति ठंड की दस्तक के साथ ही गर्मानी शुरू हो गई है। आहत शिवपाल सिंह यादव किसी को भी नहीं छोड़ने वाले। भतीजे सांसद धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध भी प्रत्याशी उतारा जायेगा। समाजवादी सेकुलर मोर्चा के मंडल प्रभारी फरहत हसन खान ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं। अनुभवी नेता की तरह शतरंज जैसी चाल चल गये फरहत हसन खान, जिससे राजनीति के गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

समाजवादी सेकुलर मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक अंजुम रजा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में शामिल होने आये मंडल प्रभारी फरहत हसन खान ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव को घेरने की हमें क्या जरूरत है, लोग काम देखेंगे। बोले- शहर के अंदर आबिद रजा ने काम कराया और शहर के बाहर शिवपाल सिंह यादव ने सड़कों का जाल बिछाया। प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपके बीच का होगा, आप उसे जानते होंगे, उससे लाभान्वित हुए होंगे और आगे भी होते रहेंगे। आबिद रजा समाजवादी पार्टी में हैं, वे प्रत्याशी कैसे हो सकते हैं?, इस पर उन्होंने कहा कि आ जायेंगे देर-सवेर, जब अच्छा लगेगा उन्हें, हमारी सड़क चलने लगेगी तो, वे भी हमारे साथ चल पड़ेंगे।

महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जनक शिवपाल सिंह यादव हैं, वे देश भर के नेताओं को दो वर्ष पहले एक मंच पर लाये थे, हमारे बिना कोई गठबंधन सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग थे, जो हमेशा से मंदिर की बात करते थे, वे मस्जिदों में लाने लगे। एक तरफ वो लोग थे, जो मस्जिदों की बात करते थे, वे विष्णु मंदिर की बात करने लगे। उन्होंने सवाल पर कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) हमारे पितामह भीष्म हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोग आम जनता के बीच में रहेंगे। गाँव और गरीब की बात करेंगे। नौजवान बेरोजगार है, किसान को सही मूल्य नहीं मिल रहा है। शिवपाल सिंह यादव ने सड़कों का जो जाल बिछाया था, उसका रख-रखाव तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए और किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए शिवपाल सिंह यादव ने कमर कसी है, इस अवसर पर अहमद रजा, बब्लू, कलीम आलम, महबूब सकलैनी और मुजाहिद नाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply