विधायक, डीएम और प्रधान पुत्र ने किया श्रमदान का आह्वान

विधायक, डीएम और प्रधान पुत्र ने किया श्रमदान का आह्वान

बदायूं जिले के शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने श्रमदान किया और डीएम के साथ ग्रामीणों से श्रमदान करने का आह्वान किया। बिसौली क्षेत्र के गाँव परौली में प्रधान पुत्र ने भी श्रमदान कर ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कादरचौक विकास क्षेत्र के गाँव असरासी में भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” और डीएम दिनेश कुमार सिंह अपने काफिले के साथ पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गाँव स्वच्छ रखने से गाँव में बीमारी नहीं रहती, साथ ही गाँव देखने में सुंदर लगता है। डीएम ने ग्रामीणों से श्रमदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने घर के सामने सफाई करना अच्छी बात होती है। विधायक और डीएम तमाम अफसरों के साथ गली-गली घूमे, साथ ही विधायक ने श्रमदान भी किया।

उधर बिसौली विकास क्षेत्र के गाँव परौली में लोकप्रिय प्रधान सुगरा बेगम के पुत्र तहजीब बाबू ने प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपने घर के सामने सफाई रखने का आह्वान किया, इस गाँव में रिकॉर्ड आठ सौ शौचालयों का निर्माण कराया गया है, इस दौरान ओमप्रकाश माहेश्वरी, रमेश मिश्रा, सुरेश भार्गव, निर्दोष शर्मा, नंदन, डॉ. तरंग, अंशुल पाठक और मुकेश माहेश्वरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply