शांत और गंभीर स्वभाव के एसएसपी ने ग्रहण किया कार्यभार

शांत और गंभीर स्वभाव के एसएसपी ने ग्रहण किया कार्यभार

बदायूं जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किये गये अशोक कुमार ने सोमवार को पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया अशोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दायित्व का पूर्व में निर्वहन कर चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की आपराधिक और भौगोलिक जानकारी पहले से ही है, इसलिए उन्हें कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में और अधिक आसानी होगी

बता दें कि निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश का डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हो गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका कार्यकाल भी सराहनीय रहा प्रमोशन के चलते शासन ने चन्द्रप्रकाश को पीटीएस- उन्नाव में डीआईजी के रूप में तैनात कर दिया है, वे कार्य मुक्त हो गये हैं, यहाँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बनाये गये हैं अशोक कुमार ने प्रदेश के तमाम महत्वपूर्ण जिलों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं, वे बदायूं में भी अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के पद पर तैनात रह चुके हैं, उन्होंने सोमवार को बदायूं पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के रूप में रहने के कारण अशोक कुमार को जिले की आपराधिक और भौगोलिक जानकारी है, जिससे उन्हें कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में आसानी होगी हालाँकि अब जिले में इनामी बदमाश नहीं रहे और न ही उतनी भयानक कटरी बची है हाल-फिलहाल पुलिस के अंदर का भ्रष्टाचार समाप्त करना और पुलिस को आम जनता के लिए और सहज बनाना ही बड़ा मुद्दा है अशोक कुमार शांत और गंभीर स्वभाव के साथ अनुभवी हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वे आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply