भाजपा नेता को उल्टा जवाब देने पर राज्यमंत्री नाराज, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

भाजपा नेता को उल्टा जवाब देने पर राज्यमंत्री नाराज, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

बदायूं जिले में पुलिस की मनमानी जारी है। आम जनता का शोषण करने का विरोध करने पर भाजपा नेता को उल्टा जवाब देने वाले चौकी प्रभारी राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के निशाने पर आ गये। एसएसपी ने आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, साथ ही नाधा चौकी प्रभारी का भी विकेट गिरा दिया गया है।

प्रकरण सदर कोतवाली क्षेत्र का है। बताते हैं कि सरकारी गंज चौकी पर तैनात राजीव राठी लॉक डाउन की अवस्था का लगातार दुरूपयोग कर रहे थे। एक परिवार में परिजन लूडो खेल रहे थे, उन्हें जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सुबह दूध लेने जाने वाले सभ्रांत लोगों का अपमान करना आम बात हो गई थी। बात भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अंकित मौर्य तक पहुंची तो, उन्होंने आम जनता के साथ अभद्रता न करने को लेकर राजीव राठी से वार्ता की। बताते हैं कि राजीव राठी ने अंकित मौर्य को भी उल्टा जवाब दिया तो, अंकित मौर्य ने पूरे प्रकरण से राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को अवगत कराया।

नाराज राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को राजीव राठी की हरकतों से अवगत कराया, जिसके बाद अशोक कुमार त्रिपाठी ने राजीव राठी को लाइन हाजिर कर दिया, इसके अलावा चौकी प्रभारी नाधा कृपाल सिंह को बिल्सी और बिल्सी में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को नाधा का चौकी प्रभारी बनाया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply