भाजपा और पुलिस ध्यान रखे कि अनाथ नहीं हैं बेटियां: ब्रजेश

भाजपा और पुलिस ध्यान रखे कि अनाथ नहीं हैं बेटियां: ब्रजेश

बदायूं जिले की बेटियों को सुरक्षा दिलाने में भाजपा सरकार और पुलिस-प्रशासन असफल साबित हो रहा है लेकिन, सरकार और पुलिस-प्रशासन यह ध्यान रखे कि बदायूं जिले की बेटियां अनाथ नहीं हैं बेटियों को शीघ्र भयमुक्त वातावरण प्रदान नहीं किया गया तो, समाजवादी युवा भाजपा सरकार और पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलने को बाध्य हो जायेंगे

पढ़ें: एक और नाबालिग का सामूहिक यौन उत्पीड़न, मीडिया पर प्रतिबंध

उक्त विचार डीसीबी के पूर्व चेयरमैन और युवा सपा नेता ब्रजेश यादव के हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर पुलिस बेटियों को सुरक्षा दिलाने में असफल साबित हो रही है, वहीं बेटियों के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर उनकी मुसीबतें बढ़ा रही है। मूसाझाग थाना क्षेत्र की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़िता पुलिस की ना-समझी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। 

पूर्व राज्यमंत्री व सहसवान विधान सभा क्षेत्र के विधायक ओमकार सिंह यादव के बेटे ब्रजेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन है वरना, बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा अब तक दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी होती बोले- आज बिल्सी थाना क्षेत्र में एक और नाबालिग बच्ची शिकार हुई है, इस सबसे लग रहा है कि भाजपा का नारा बेटी बचाओ नहीं बल्कि, बेटी डराओ था, जिसे समझने में आम जनता ने गलती कर दी

पढ़ें: पुलिस की ना-समझी से आत्महत्या करने को मजबूर हो गई नाबालिग

ब्रजेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जिले की बेटियों को तत्काल भयमुक्त वातावरण तैयार कराये बोले- पुलिस-प्रशासन से आम जनता का विश्वास उठ गया है, जिससे समाजवादी पार्टी के युवाओं का खून खौल रहा है, युवा पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलने को आतुर हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार त्याग पत्र दे दे, समाजवादी युवा बेटियों की सुरक्षा स्वयं कर लेंगे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply