यू-टर्न लेने के बाद भी नहीं टला विवाद, अब प्रियंका गाँधी से धर्मेन्द्र यादव का सवाल

यू-टर्न लेने के बाद भी नहीं टला विवाद, अब प्रियंका गाँधी से धर्मेन्द्र यादव का सवाल

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने प्रियंका गाँधी से सवाल किया है। प्रियंका गाँधी कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा भाजपा के वोट काटने और फिर यू-टर्न लेने पर घिर गई हैं, इसी पर धर्मेन्द्र यादव ने सवाल किया है।

प्रियंका गाँधी ने कहा था कि कांग्रेस यूपी में गठबंधन के वोटों को नहीं काट रही है, जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जो भाजपा का वोट काटें, इस पर बवाल हो गया तो, उन्होंने यू-टर्न लेते हुए कहा कि मैंने साफ कहा है कि कांग्रेस अपना चुनाव पूरी मजबूती से लड़ रही है, हमारे प्रत्याशी अधिकांश सीटों पर मजबूती से लड़ रहे हैं, मैं मर जाऊंगी लेकिन, बीजेपी को फायदा नहीं होने दूंगी।

प्रियंका गाँधी के बयान पर अब धर्मेन्द्र यादव ने सवाल किया है। धर्मेन्द्र यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि “प्रियंका जी कहती हैं कि वो मर जाना पसंद करेंगी बजाय इसके कि बीजेपी को किसी भी तरह से फायदा पहुँचायें। मैं उनसे पूछना चाहूँगा कि बदायूं, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, खीरी, सीतापुर, नगीना, अमरोहा, देवरिया, संत कबीर नगर, फर्रुख़ाबाद आदि में कांग्रेस प्रत्याशी किसको फायदा पहुँचा रहे हैं?”

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply