हार के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हैं सपा नेता, बैठक में हुआ हंगामा

हार के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हैं सपा नेता, बैठक में हुआ हंगामा

बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेता अप्रत्याशित हार के बावजूद भी संभलने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हार का प्रमुख कारण फोन का न उठाना ही था, वह समस्या बरकरार है। एक नेता समस्या को उठाया तो, दूसरे नेता ने पूरी कौम को ही कठघरे में खड़ा कर दिया, जिससे समर्पित लोग आहत नजर आ रहे हैं।

समाजवादी चिन्तक व समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म दिन के मौके पर गांधी नगर स्थित सपा कार्यालय पर जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एक पीड़ित मुस्लिम नेता ने कहा कि उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया तो, उसने नेताओं को फोन किये लेकिन, किसी ने उसका फोन नहीं उठाया, इसके बाद दूसरे नेता ने भाषण देते हुए कह दिया किसलीम इकबाल शेरवानी को 52 हजार वोट मिले हैं, जो मुसलमानों के ही हैं, इसीलिए धर्मेन्द्र यादव चुनाव हार गये, इस पर उपस्थित मुस्लिम नेताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया, मुस्लिम नेता भी कहने लगे कि हार यादवों के कारण हुई है, जिसके बाद ब्रजेश यादव और सुरेश पाल सिंह चौहान ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया लेकिन, इस घटनाक्रम की शहर भर में चर्चा बनी हुई है।

अध्यक्षता करते हुए सुरेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आह्वान पर 9 अगस्त 2019 को जिला मुख्यालय स्थित मालवीय आवास गृह पर एक विशाल धरने का आयोजन अगस्त क्रान्ति के रूप में किया जायेगा। पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व प्रमुख नेता जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर नौ अगस्त को होने वाले अगस्त क्रान्ति धरने को सफल बनाने के लिए सम्पर्क करें।

खैर, मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि जनेरश्वर मिश्र ने अपने पूरे जीवन में समाज के दबे, कुचले, पिछड़े लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया, वह सदैव समतामूलक समाज के हितैषी रहे। इस मौके पर डीसीबी के पूर्व चैयरमैन ब्रजेश यादव, फखरे अहमद शोबी, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, रामवीर सिंह, मोहर सिंह पाल, रामेश्वर शाक्य, स्वाले चौधरी, हिमांशु यादव, डॉ. शकील, राजपाल शर्मा, फरहत अली, अहमद परवेज, नईमुल हसन उर्फ लडडन मियां, मधु सक्सेना, कंचन, वीपी सिंह, इमराना, शर्मिला रानी, रूबी खान, महेन्द्र प्रताप, गुड्डू गाजी, मनोहर सिंह यादव, सलीम अहमद, संजीव यादव, वीरेन्द्र जाटव, जीतेश लाल, राखी जौहरी, विमल शर्मा, गौरव माहेश्वरी, किशनवीर सिंह, अनिल यादव, सुभाष यादव, ध्रुव यादव, जहांगीर खान, रनवीर सिंह, फीरोज खान, खलीद रजा, विलाल उद्दीन, मंगद सिंह, लाल मोहम्मद अंसारी, इन्द्रजीत यादव, सन्तोष कश्यप, कुसुम भारती, राकेश प्रजापित, सौरभ सक्सेना और प्रभात अग्रवाल सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे। भाजपा से नजदीकियों के कारण बिसौली क्षेत्र का प्रमुख नेता नहीं आया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply