जुमलेबाजों को सबक सिखाने को आतुर है आम जनता: सांसद

जुमलेबाजों को सबक सिखाने को आतुर है आम जनता: सांसद

बदायूं लोकसभा सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र, बिल्सी विधान सभा क्षेत्र तथा बदायूं विधान सभा क्षेत्र में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। सोमवार को सहसवान विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायेंगे।

बूथ कमेटी के प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन अन्य पार्टियो की अपेक्षा ग्राम तथा बूथ स्तर तक सदैव मजबूत रहा है, जितना कर्मठ, ईमानदार तथा मेहनती कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के साथ है, वैसा किसी अन्य पार्टी के साथ नहीं है। छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, पिछड़ा, दलित तथा अल्पसंख्यक सहित समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ है। समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटियां ग्राम व बूथ स्तर तक मजबूती से तैयार हैं, उन्होनें सभी बूथ प्रभारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत होता है, वही पार्टी संघर्ष के पथ पर चलकर सत्ता को प्राप्त करती है। उन्होनें केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने सदैव साम्प्रदायिता की राजनीति कर समाज में भय व आतंक फैलाकर बंटवारे की राजनीति के सहारे सत्ता प्राप्त की है परन्तु, प्रदेश का जन-मानस इन झूठे जुमलेबाजों के षड्यंत्रों को भली-भांति समझ चुका है तथा आने वाले समय में इनको सबक सिखाने का कार्य करेगा।

सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि बदायूं जनपद का संगठन जिला स्तर से बूथ व वार्ड स्तर तक मजबूत व सक्रिय है, सभी बूथ प्रभारी व बूथ कमेटियों के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर भाजपा के षडयन्त्रों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप भाजपा नेताओं के द्वारा किये गये झूठे व भ्रामक प्रचार आम जनता तक पंहुच रहे हैं। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ़ हुई है बदायूँ जनपद में विकास का पहिया रूक गया है। वर्तमान समय में पूरा जनपद बुखार की चपेट में है तथा प्रतिदिन कई मौतेें हो रही हैं लेकिन, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से मौन है।

इस मौके पर पूर्व द्र्जाब राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, सुरेश पाल सिंह चौहान, तहजीब बाबू, किशोरी लाल शाक्य, उदयवीर शाक्य, मोहर सिंह पाल, रामेश्वर शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, रंजीत वार्ष्णेय, चरन सिंह यादव, प्रदीप गुप्ता, नईम, सोवरन सिंह, राहुल यादव, शोएव नकवी, प्रेमपाल सिंह यादव, रहीस अहमद, अवधेश यादव, नवाव सिंह, दीप सिंह, मुनेन्द्र यादव, अनिल दीक्षित, आदेश शर्मा, प्रकाश कश्यप, राम प्रवेश यादव, चन्द्रपाल शाक्य, प्रतिनिधि अवधेश यादव, प्रतिनिधि विपिन यादव, संजय कश्यप, तीरथ प्रसाद कश्यप, पान सिंह, शेर सिंह, फहीम और सतीश पण्डित सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे, सभी ने सांसद का जोरदार स्वागत भी किया।

यह भी बता दें कि ग्राम वर्खिन में प्राकृतिक आपदा से शिकार घायलों व मृतक के के परिजनों से मिलकर सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त की। डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने बताया कि सोमवार को सहसवान विधान सभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों के प्रभारियों को सांसद धर्मेन्द्र यादव व पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव संबोधित करेंगे। उन्होंने समस्त प्रभारियों व वरिष्ठ नेताओं से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply