एमए बीएड प्रधान स्वाति चौहान की लगन से यादगार हो गई होली

एमए बीएड प्रधान स्वाति चौहान की लगन से यादगार हो गई होली

बदायूं जिले में तमाम नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं की हालत बेहद खराब है। सरकार के विशेष अभियान के बावजूद गंदगी से नालियां बजबजाती दिख जाती हैं। दुर्गन्ध के बीच लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है लेकिन, एक महिला ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था से ग्रामीणों का दिल जीत लिया है।

जी हाँ, बदायूं-बरेली हाईवे के किनारे बसे गाँव बिनावर को सभी जानते-पहचानते हैं, यह सालारपुर विकास क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत है और हाल-फिलहाल उल्लेखनीय कार्यों के लिए चर्चा के केंद्र में है। ग्राम पंचायत के पास सीमित धनराशि होती है, संसाधन भी नहीं होते लेकिन, प्रधान स्वाति सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि काम करने की लगन हो तो, धन और साधन आड़े नहीं आते।

एमए बीएड की डिग्री हासिल कर चुकी स्वाति सिंह अंकित चौहान की पत्नी और रविन्द्र सिंह चौहान की पुत्रवधू हैं। रविन्द्र सिंह चौहान सदर क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता के बेहद करीबियों में से एक हैं। स्वाति प्रधान चुनी गईं तो, उन्होंने अपने ज्ञान को गाँव की सेवा में लगाना शुरू कर दिया। गाँव की सड़कें चमचमा रही हैं, जिन्हें देख कर लगता है कि गाँव नहीं बल्कि, किसी शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं।

होली के त्यौहार पर उन्होंने गाँव में विशेष रूप से सफाई अभियान चलवाया। होलिका दहन वाले स्थानों को पूरी तरह गंदगी मुक्त कराया, साथ ही होली से संबंधित स्लोगन एवं पेंटिंग जगह-जगह करवा दी, जिससे पूरा गाँव चमक उठा। बिनावर की तुलना की जाये तो, जिले की कई नगर पंचायतें उससे पीछे नजर आती हैं।

ग्राम पंचायतें अब घोटालों का केंद्र बन गई हैं। फर्जी बिल-बाउचर के सहारे सरकारी धन हड़पने में ज्यादा दिमाग लगाया जा रहा है, ऐसे वातावरण में शिक्षित प्रधान स्वाति सिंह ने कड़ी मेहनत और लगन से गाँव को गंदगी मुक्त कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया है, उनकी हर कोई प्रशंसा करता नजर आता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply