सहसवान क्षेत्र में मंडी समिति के शुरू न होने से किसानों और व्यापारियों का विकास थम गया

सहसवान क्षेत्र में मंडी समिति के शुरू न होने से किसानों और व्यापारियों का विकास थम गया

बदायूं जिले में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। अंतिम दिनों में हर दल और हर प्रत्याशी अपनी संपूर्ण शक्ति झोंकता हुआ दिखाई दे रहा है। मतदाता भी अपना मत देने के लिए दल और प्रत्याशी का चयन कर चुके हैं। कुछेक मतदाता विकास को ध्यान में रख कर मतदान करते हैं, वहीं कुछेक मतदाता प्रचार के भ्रम में फंस जाते हैं और न चाहते हुए भी ऐसे दल और ऐसे प्रत्याशी को वोट दे आते हैं, जिसका विकास से कोई संबंध नहीं होता।

बात फिलहाल सहसवान विधान सभा क्षेत्र की करते हैं, यहाँ से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के ओमकार सिंह यादव विधायक हैं, उन्हें पिछले चुनाव में 77,543 अर्थात, 32.20% वोट मिले थे, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अरशद अली को 4,269 मतों से हराया था। डीपी यादव की पत्नी उमलेश यादव दूसरे और भाजपा प्रत्याशी आशुतोष वार्ष्णेय चौथे नंबर पर रहे थे एवं पांचवां नंबर 2,902 मतों के साथ नोटा ने झटक लिया था।

वर्तमान में प्रत्याशी तो कई हैं पर, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश यादव, भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज और बसपा प्रत्याशी मुसर्रत अली “बिट्टन” के बीच माना जा रहा है। ब्रजेश यादव वर्तमान विधायक ओमकार सिंह यादव के पुत्र हैं। डीके भारद्वाज बाहर रहते हैं और एक बार जद यू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं एवं मुसर्रत अली “बिट्टन” अरशद अली के भाई हैं, वे बिल्सी क्षेत्र से एक बार विधायक रह चुके हैं, इनके अलावा डीपी यादव के पुत्र कुनाल यादव भी मैदान में हैं।

खैर, समाजवादी पार्टी की सरकार में ओमकार सिंह यादव राज्यमंत्री थे, उनके प्रयासों से विकास क्षेत्र इस्लामनगर के नूरपुर पिनौनी में मंडी समिति की स्थापना की गई थी। भूमि खरीदी गई, उसकी चाहरदीवारी हुई, जिसके बाद हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं लौटी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी समिति की किसी ने चर्चा तक नहीं की, जिससे मंडी का शुभारंभ नहीं हो पाया।

सहसवान क्षेत्र के अधिकांश लोगों का जीवन कृषि पर ही निर्भर है। अगर, मंडी समिति शुरू हो जाती तो, क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ मिलता। किसानों के साथ व्यापारी भी लाभान्वित होते लेकिन, आज मंडी समिति सत्ताधारियों को चिढ़ाते हुई दिखाई दे रही है। चुनाव का समय है और क्षेत्र के मतदाताओं को मंडी समिति को ध्यान में रख कर मतदान करना होगा, उन्हें सामर्थ्यवान नेताओं से मंडी समिति को लेकर वादा लेना चाहिए, क्योंकि मंडी समिति के शुरू होने से किसानों और व्यापारियों के साथ क्षेत्र का भी विकास होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply