ओमकार सिंह यादव ने सदन में उठाया बिजली समस्या का मुद्दा

ओमकार सिंह यादव ने सदन में उठाया बिजली समस्या का मुद्दा

बदायूं जिले में स्थित सहसवान विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव क्षेत्र में जारी बिजली संकट को लेकर बेहद गंभीर हैं। विधायक ने विधान सभा में मुद्दा उठाया और ऊर्जा मंत्री से जवाब माँगा। सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने समस्या का समाधान करने को कहा है।

विधायक ओमकार सिंह यादव ने विधान सभा में कहा कि सहसवान क्षेत्र में बिजली आपूर्ति समय बद्ध नहीं हो रही है, जिससे किसानों और व्यापारियों को समस्या हो रही है, इसका समाधान कब तक कराया जायेगा?, इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा ग्रिड की सुरक्षा के मानकों के अनुसार कभी-कभी कटौती करनी पड़ जाती है लेकिन, स्थिति सामान्य होते ही पूर्व की भांति सप्लाईशुरू हो जाती है।

उन्होंने कहा कि सहसवान विधान सभा क्षेत्र के लिए 20: 30 घंटे सप्लाई देना आदेशित है लेकिन, मई माह से जुलाई माह तक 16: 51 से 17: 39 घंटे तक की सप्लाई दी गई है। उन्होंने कहा कि सहसवान और ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ कर ऊर्जीकृत किया जा चुका है, वर्तमान में आपूर्ति सामान्य है।

विधायक ने सवाल किया कि गाँव रंजीतपुर से हेमूपुर जाने वाली लाइन की चोरी आठ वर्ष पूर्व हो गई थी लेकिन, लगातार प्रयास करने के बावजूद सप्लाई शुरू नहीं हो पा रही है, इसका समाधान कब तक किया जाएगा?, इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 33 में 11 खंबे मौके पर खड़े हैं, दोनों गांवों के बीच में कोई मजरा नहीं है, ग्रामीणों के विवाद के चलते कार्य रुका हुआ था लेकिन, यह लाइन प्रधानमंत्री की योजना पॉवर फॉर ऑल के अंतर्गत चयनित है, अक्टूबर माह तक लाइन शुरू कर दी जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply