हॉट स्पॉट क्षेत्र में पुलिस ही कर रही मस्ती, हुजूम लगा कर बेचा जा रहा है पेट्रोल

हॉट स्पॉट क्षेत्र में पुलिस ही कर रही मस्ती, हुजूम लगा कर बेचा जा रहा है पेट्रोल

बदायूं जिले में तबलीगी जमात के दो व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित हो गये हैं, इसलिए सहसवान क्षेत्र को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। डीएम कुमार प्रशांत ने लॉक डाउन के साथ हॉट स्पॉट क्षेत्र में नियमों का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है लेकिन, अधिकारी-कर्मचारी नियमों का पालन न करा रहे हैं न ही स्वयं कर रहे हैं, जिससे अपने साथ औरों की भी जान खतरे में डालते नजर आ रहे हैं।

गौतम संदेश ने पहले भी लिखा था कि जिले में डीएम कुमार प्रशांत, डॉक्टर, लेखपाल और कानूनगो ही मेहनत करते नजर आ रहे हैं, इनके अलावा अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। सहसवान की मस्जिदों से 1 अप्रैल को निकाले गये तबलीगी जमात के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। एक पॉजिटिव व्यक्ति और उसकी तबलीगी जमातियों की टीम गाँव भवानीपुर खल्ली और भवानीपुर खेरू क्षेत्र में भी रही थी।

डीएम कुमार प्रशांत ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया था और वर्तमान व पूर्व प्रधानों, उनके पतियों को तत्काल गिरफ्तार करा दिया था एवं हॉट स्पॉट घोषित करते हुए तीन किलोमीटर क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया था लेकिन, आदेश की धज्जियां पुलिस ही उड़ाती नजर आ रही है। भवानीपुर खेरू में पुलिस तैनात है लेकिन, लॉक डाउन का पालन कराने की जगह पुलिस कर्मी स्वयं दर्जन भर ग्रामीणों के साथ पेड़ के नीचे बैठ कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, यहाँ सबको घरों में होना चाहिए था पर, सोशल डिस्टेंस के साधारण नियम तक का पालन नहीं किया जा रहा है, जबकि डीएम कुमार प्रशांत ने बैंक तक बंद रखने का आदेश दिया है।

इसके अलावा डीएम कुमार प्रशांत ने निरर्थक घूमने वालों को डीजल-पेट्रोल न देने का आदेश दिया था पर, रिलायंस के पेट्रोल पंप संचालक द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। हुजूम लगा कर खुलेआम डीजल-पेट्रोल बेचा जा रहा है लेकिन, पूर्ति विभाग बे-खबर नजर आ रहा है। संचालक के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply