दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले दोनों चोर नकदी सहित दबोचे, जेल गये

दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले दोनों चोर नकदी सहित दबोचे, जेल गये

बदायूं की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने चोरों से माल व नकदी भी बरामद की है, जिससे पुलिस की जमकर प्रशंसा की जा रही है। चोरों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

यूपी- 100 को 8 जून को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कॉलर व अन्य मौजूद व्यक्तियों से जानकारी की, जिसमें बताया कि रात्रि करीब 12.30 बजे के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीआरवी कर्मियों ने पास में लगे सीसीटीव कैमरे की फुटेज देखी तो, एक व्यक्ति मंदिर के दान-पात्र से चोरी करते हुए तथा दूसरा व्यक्ति मंदिर के बाहर निगरानी करता हुआ दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये व्यक्तियों के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने मोहल्ला सम्राट अशोक नगर से अंशू कश्यप पुत्र ओमप्रकाश व संतोष कश्यप पुत्र महेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने घटना स्वीकार की है तथा इनके कब्जे से चोरी किये गये कुल 3645 रूपये बरामद किये गये हैं। नकदी सहित अभियुक्तों को सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिए गये।

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 192/19 धारा- 457, 380, 411 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना का खुलासा करने वाले पीआरवी- 1306 के कमांडर दीपक रघुवंशी और चालक क्रांति कुमार की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply