लूट के बाद बिहार के सोनू की हत्या, अस्पताल बाइक से लाया गया घायल

लूट के बाद बिहार के सोनू की हत्या, अस्पताल बाइक से लाया गया घायल

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। जिसके मन में आ रहा है, वह वैसे कानून के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। आम जनता भय के वातावरण में रहने लगी है लेकिन, कोई सुनने वाला तक नहीं है। पुलिस की लापरवाही और मनमानी और भी ज्यादा दुर्भाग्य पूर्ण है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है।

उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव त्रिलोकपुर के निकट शाम करीब 8 बजे बिहार के निवासी सोनू (25) को बदमाशों ने लूटने के बाद गोली मार दी। बताते हैं कि शाहजहाँपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र में स्थित गाँव महादन नगला निवासी धर्मवीर और सोनू हरियाणा के सोनीपत में मैकेनिक का कार्य करते हैं। उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव मुगरिया नगला में धर्मवीर की ससुराल है, यहाँ से दोनों पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक करने गये थे। सोनीपत जाने को बाइक से उन्हें जगवीर छोड़ने जा रहा था तभी, उन्हें दर्जन भर बदमाशों ने रोक कर लूट लिया। नकदी और मोबाइल लूट लिए। सोनू ने मोबाइल की सिम वापस देने को कहा, जिस पर नोंक-झोंक के बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

गोली मार कर बदमाश चले गये, जिसके बाद धर्मवीर और जगवीर घायल सोनू को लेकर थाने पहुंचे तो, उन्हें एसओ ने यह कर भगा दिया कि अस्पताल लेकर जाओ। गंभीर रूप से घायल सोनू को म्याऊँ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई, जिससे जगवीर और धर्मवीर बाइक से ही घायल को जिला अस्पताल लेकर आये, जहाँ डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि म्याऊँ स्थित सीएचसी से सोनू की जगह धर्मवीर का नाम दर्ज किया गया और जिला अस्पताल में भी धर्मवीर को ही मृत घोषित किया गया है, जो व्यवस्था को नकारा सिद्ध करने को काफी है।

कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला टंकी में तीन दिन पहले राजेश घर से दो लाख रूपये चोरी गये थे। चोरी की सूचना पुलिस को देने साथ ही तांत्रिकों का सहारा भी लिया जाने लगा। राजेश कई लोगों के साथ अलीगढ़ स्थित किसी तांत्रिक के पास गया था। तांत्रिक ने एक पर्ची दी, जिसे बाद में खोलने को कहा। राजेश ने रास्ते में आकर पर्ची खोली तो, उस पर प्रमोद का नाम लिखा था। प्रमोद भी साथ में गया था, उसकी रास्ते में ही पिटाई शुरू कर दी। लौटने के बाद प्रमोद ने डीजल पी लिया और ऊपर डाल कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। राजेश और वीरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव डहरपुर खुर्द निवासी सुनील पुत्र कुँवर बहादुर से वर्ष- 2018 में शाहजहाँपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में स्थित गाँव चंदौरा बहादुर निवासी सीताराम ने अपनी बेटी प्रीती उर्फ़ सबिता का विवाह किया था। प्रीती की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव अरेला निवासी जाबिर (32) की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई। जाबिर का शव कलौरा मार्ग पर पड़ा मिला। बताते हैं कि गाँव कलौरा में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब बनाने का धंधा होता है, जहाँ से गरीब तबका शराब खरीद कर पीता है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव लडौरी में हिमांशु और खेमपाल घर के सामने खड़े थे तभी, ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में कक्षा 10 का छात्र हिमांशु और खेमपाल के साथ एक गाय आ गई। घायलों को इस्लामनगर स्थित सीएचसी पर लाया गया, जहाँ हिमांशु को मृत घोषित कर दिया एवं खेमपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply