भ्रष्ट जेई के विरूद्ध पालिकाध्यक्ष ने मोर्चा खोला, पत्र लिख कर डीएम से की कार्रवाई की मांग

भ्रष्ट जेई के विरूद्ध पालिकाध्यक्ष ने मोर्चा खोला, पत्र लिख कर डीएम से की कार्रवाई की मांग

बदायूं जिले में जेई मनोज कुमार सेंगर की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। लोक निर्माण विभाग का जेई होने के बावजूद मनोज कुमार सेंगर नगर निकायों में खुलेआम और जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है। अब पालिकाध्यक्ष तक त्राहि-त्राहि करने लगे हैं लेकिन, ऊंची राजनैतिक पहुंच होने के चलते अफसर भ्रष्ट जेई मनोज कुमार सेंगर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर पाते।

मनोज कुमार सेंगर लोक निर्माण विभाग का जेई है लेकिन, समाजवादी पार्टी की सरकार में राजनैतिक पहुंच के बल पर नगर निकायों का दबंगई से कार्य करने लगा था। बताते हैं कि आवास विकास में निजी कार्यालय चलाता है, जहाँ कई लड़कों को रख कर कार्य कराता है, यहाँ जिले भर के चेयरमैन, ईओ और ठेकेदार हाजिरी लगाने जाते हैं। बताते हैं कि मनोज कुमार सेंगर के लिए नियमों और शासनादेशों का कोई महत्व नहीं है, वह जो चाहता है, वही करता है, उसका आदेश मानने को जिले भर के चेयरमैन, ईओ और ठेकेदार बाध्य बताये जाते हैं।

अब दातागंज नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने भ्रष्ट और दबंग जेई मनोज कुमार सेंगर के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें अवगत कराया गया है कि सॉलिड बेस्ट ग्राउंड की चाहरदीवारी को लेकर संबंधित ठेकेदार ने स्थान चयन करने को पत्र लिखा था जबकि, जेई मनोज कुमार सेंगर द्वारा प्रेषित किये गये बिल में दर्शाया गया है कि कार्य ठेकेदार द्वारा दिए गये पत्र से भी पहले शुरू हो गया था। निर्माण कार्य निर्धारित तिथि के बाद पूर्ण हुआ है। पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने यह भी अवगत कराया है कि उक्त जेई मनोज कुमार सेंगर कूड़ेदान घोटाले में भी शामिल रहा है, उन्होंने कार्यवाही कराने की मांग की है।

पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को 24 दिसंबर को पत्र दिया था लेकिन, अभी तक उक्त भ्रष्ट और दबंग जेई के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि नगर निकायों से संबद्ध होने और इस दौरान इसके द्वारा किये गये समस्त कार्यों की ईमानदार अफसर से जाँच करा ली जाये तो, जेई मनोज कुमार सेंगर का जीवन सलाखों के पीछे ही बीतेगा। अब देखते हैं कि पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा के पत्र पर प्रशासन क्या निर्णय लेता है?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply