आदर्श नागरिक सिद्ध हुई जनता, चारों ओर पसरा है सन्नाटा, पुलिस भी सक्रिय

आदर्श नागरिक सिद्ध हुई जनता, चारों ओर पसरा है सन्नाटा, पुलिस भी सक्रिय

बदायूं जिले के नागरिक अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता नजर आ रहे हैं। प्रत्येक नागरिक देश के साथ खड़ा नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके चलते बदायूं में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं, बाजार बंद है, ट्रेनें बंद होने के कारण रेलवे स्टेशन सुनसान है, वहीं रोडवेज की बसें भी नहीं चल रही हैं, पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है और लाउडस्पीकर से घरों में रहने का लगातार आह्वान कर रही है।

कोरोना वायरस को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, इस दौरान लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं, बाजार पूरी तरह बंद है,  रेलवे स्टेशन और रोडवेज सुनसान दिख रहे हैं। संभवतः ट्रेनें पहली बार बंद हैं। यात्री भी नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस जगह-जगह तैनात है भ्रमण भी कर रही है, साथ ही पुलिस लाउडस्पीकर से जनता कर्फ्यू का पालन करने का आह्वान करती दिख रही है।

एएसपी (सिटी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा जनता से जो अपील की गई है, उसका जनता द्वारा पूर्णतयः पालन किया जा रहा है, पुलिस भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं, अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों को घरों में जाने के लिए कहा जा रहा है, बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घर से बाहर निकलें, इसी उद्देश्य के साथ पुलिस ड्यूटी कर रही है, 95% लोग अपने घरों तक सीमित है, जिस भी व्यक्ति को बहुत ही आवश्यक कार्य है, बीमारी या, एक्सीडेंट हो तो, वही बाहर निकल रहा है।

इसके अलावा उझानी, वजीरगंज, सैदपुर, बिल्सी, सहसवान, दातागंज, अलापुर, कछला, इस्लामनगर, बिसौली, फैजगंज बेहटा, कुँवरगाँव, बिनावर, उसावां सहित गाँवों में भी जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। छोटे-छोटे गाँवों की छोटी-छोटी दुकानें भी बंद नजर आ रही हैं, जिसकी लोग सराहना भी करते नजर आ रहे हैं। सन्नाटे को बंदर, जानवर और कुत्ते ही भंग कर रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply