नौकरी और रूपये के लालच में मौत के घाट उतार दी माँ

नौकरी और रूपये के लालच में मौत के घाट उतार दी माँ

बदायूं में एक कपूत सामने आया है नौकरी व रुपये के लालच में बेटे ने अपने साथी के संग मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया था पुलिस ने कपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना चर्चा का विषय बनी हुई है

उल्लेखनीय है कि 16 जून को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पापड़ में तालाब के किनारे एक महिला का शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली थी मृतका की शिनाख्त सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय सोहन लाल निवासी पापड़ (55) के रूप में हुई, जो लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी और बदायूं में ही सरकारी आवास में रहती थी।

हत्या के संबंध में मृतका के पुत्र मुन्ना लाल पुत्र सोहनलाल ने लिखित तहरीर देकर थाना दातागंज पर मुकदमा अपराध संख्या- 348/18 धारा- 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। मृतका के दो पुत्र मुन्नालाल व राजीव हैं, मुन्ना लाल सफाई कर्मचारी है तथा राजीव कुछ भी काम नहीं करता व अपने 6 बच्चों व पत्नी के साथ गांव में ही रहता है, मुकदमे की विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा साक्ष्य के आधार पर मृतका के छोटे लड़के राजीव को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे गांव के ही दीनानाथ पुत्र श्यामलाल कश्यप ने सलाह दी थी कि तू अपनी मां को मार दे तो, तुझे नौकरी मिल जाएगी और 500000 भी मिलेंगे, वह 500000 तू मुझे दे देना और नौकरी तू ले लेना।

उक्त योजना हत्या के कई दिन पहले बनाई गई थी। 15 जून को अभियुक्त राजीव ने अपनी मां सुशीला देवी को फोन कर के गांव घूमने के लिये बुलाया था। 15 तारीख की शाम को सुशीला देवी प्रधान सूरजपाल के यहां गीतों में गई, वहां से 9:30 बजे के करीब घर वापस लौटी तो, राजीव व दीनानाथ ने शराब पीकर अपनी योजना को अंजाम देने का फैसला कर रखा था और मां से कहा कि घर पर रिश्तेदार आए हैं, उनसे बात कर लो, जब मां पहुंची तो, दीनानाथ ने सुशीला देवी को धक्का मारा, जिससे पास रखी ईटों पर मृतका गिरी और पसली टूट गई, फिर राजीव व दीनानाथ ने नौकरी व रुपये के लालच में अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर शव को तालाब के किनारे फेंक दिया। राजीव पहले भी एक दो बार शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका था और 3 वर्ष पूर्व थाना सिविल लाइन से बैट्री चोरी में जेल भी जा चुका है। 

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply