पीड़ितों के सक्रिय होते ही हत्या के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

पीड़ितों के सक्रिय होते ही हत्या के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूं जिले की पुलिस आपराधिक वारदातें रोकने में तो नाकाम साबित हो ही रही थी, अब विवेचनाओं को लेकर भी पुलिस पर विश्वास घट रहा है। तमाम महिलाओं और पुरुषों ने विवेचना अधिकारी पर अभियुक्तों से मिली-भगत का आरोप लगाया है, साथ ही विवेचनाधिकारी बदलने की मांग की है।

अलापुर थाना क्षेत्र में स्थित कस्बा ककराला के वार्ड नंबर- 23 निवासी अजीम खां तमाम महिलाओं के साथ पुलिस और प्रशासन के अफसरों से मिले। आरोप है कि हत्या का मुकदमा अपराध संख्या- 460/18 धारा- 302, 147, 149 आईपीसी नामजद दर्ज कराया गया था लेकिन, थाना पुलिस व विवेचनाधिकारी अभियुक्तों से मिले हुए हैं। पीड़ितों ने एएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर किसी अन्य थाना क्षेत्र के विवेचनाधिकारी से विवेचना कराने की मांग की है, वहीं थाना पुलिस ने आज तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त निजाकत और तवरेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दातागंज कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 472/17 धारा- 307 ईसी एक्ट को लेकर पूर्ति निरीक्षक आंदोलन कर रहे हैं और विवेचनाधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं, इस पर एसएसपी ने बरेली के पुलिस महानिरीक्षक को संस्तुति सहित पत्र भेज दिया है कि किसी अन्य थाना क्षेत्र से विवेचना करा ली जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply