नाबालिग छात्रा की बरामदगी नहीं कर पा रही पुलिस, अपहृता भी पहुंच से दूर

नाबालिग छात्रा की बरामदगी नहीं कर पा रही पुलिस, अपहृता भी पहुंच से दूर

बदायूं जिले में आपराधिक वारदातों की बाढ़ सी आई हुई है। हत्या और अपहरण जैसी वारदातें खुलेआम होने लगी हैं। वारदातें रोकने में असफल पुलिस नामजदगी के बावजूद गिरफ्तारी और बरामदगी तक नहीं कर पा रही है। नाबालिग छात्रा के अपहरण को एक महीना होने जा रहा है लेकिन, पुलिस अभी तक छात्रा को नहीं खोज पाई है।

सनसनीखेज वारदात वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। बिसौली निवासी पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी सैदपुर स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है, जहाँ वह बीए द्वितीय वर्ष से संबंधित प्रयोगात्मक परीक्षा देने 21 जनवरी को गई थी लेकिन, शाम को लौट कर घर नहीं पहुंची तो, उसने परिजनों के साथ खोजबीन की लेकिन, बेटी का कहीं पता नहीं चला।

अगले दिन पीड़ित ने कॉलेज में जानकारी ली और कॉलेज का सीसीटीवी देखा तो, ज्ञात हुआ कि छात्रा कॉलेज पहुंची थी और उसने परीक्षा भी दी थी पर, वह कॉलेज से निकलने के बाद गायब हो गई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी चलाने वाले ड्राईवर को उसके घर के बारे में सब जानकारी है, इसलिए ड्राईवर ने ही अपहरण किया है। आरोप है कि अपहरण के समय ड्राईवर के साथ एक युवक और था एवं उसकी पत्नी का भी सहयोग है।

पुलिस ने धारा- 363, 366 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन, 27 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस न नाबालिग छात्रा को खोज पाई है और न ही नामजद अभियुक्तों को पकड़ पाई है। छात्रा के न मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस से गुहार लगा-लगाकर भी परिजन थक गये हैं। परिजनों की मांग है कि छात्रा की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम गठित की जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply