डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा क्षति ग्रस्त, देखने नहीं गये सांसद प्रतिनिधि

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा क्षति ग्रस्त, देखने नहीं गये सांसद प्रतिनिधि

बदायूं जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक और प्रतिमा क्षति ग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। बसपा के नेताओं ने घटना स्थल का दौरा किया लेकिन, सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि आज क्षति ग्रस्त प्रतिमा देखने तक नहीं गये।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव पेंपल की है, यहाँ सुबह लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षति ग्रस्त दिखाई दी तो, ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। प्रकरण पुलिस व प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा तो, तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस द्वारा क्षति ग्रस्त प्रतिमा को कपड़े से बांध दिया गया। घटना स्थल पर तहसील स्तरीय अफसर भी गये और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने वालों को खोज कर दंडित कराया जायेगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

घटना स्थल पर बसपा के नेता भी गये और रोष प्रकट किया लेकिन, सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि क्षति ग्रस्त प्रतिमा देखने तक नहीं गये हैं, जबकि उझानी में न सिर्फ प्रतिमा देखने गये थे, बल्कि प्रतिनिधि तात्कालिक आर्थिक मदद देकर आये थे, साथ ही सांसद निधि से महत्वपूर्ण विकास कार्य कराने का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन, गाँव पेंपल न जाने के कारण तरह-तरह की चर्चायें की जा रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: डॉ. अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखने पहुंचे सांसद के प्रतिनिधि

Leave a Reply