भाजपा बूथ अध्यक्ष की पीट-पीट कर हत्या, हर्ष फायरिंग में युवक-युवती घायल

भाजपा बूथ अध्यक्ष की पीट-पीट कर हत्या, हर्ष फायरिंग में युवक-युवती घायल

बदायूं जिले में कोरोना वायरस न घुस पाये, इसको लेकर पुलिस-प्रशासन बड़ा सक्रिय नजर आ रहा है। कोरोना वायरस को लेकर यहाँ के लोग चिंतित भी नहीं दिख रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन जागरूक कर रहा है पर, कानून व्यवस्था की ओर किसी का ध्यान ही नहीं है, सो दबंग कानून का जमकर दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। भाजपा के बूथ अध्यक्ष को मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं हर्ष फायरिंग में युवती व युवक घायल हो गये हैं।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन निवासी नेकपाल शर्मा ऊर्फ पप्पू के चाचा हरिओम शर्मा का दसवां संस्कार था। संस्कार के बाद किशोरी शर्मा पुत्र कुन्दन शर्मा को उनके घर नेकपाल शर्मा खाना खिलाने के लिये बुलाने गये थे, जहाँ आपस में झगड़ा हो रहा था तभी, नेकपाल शर्मा समझाने लगे लेकिन,  किशोरी शर्मा के दामाद दिनेश शर्मा, छोटा भाई मनोज शर्मा, साथी सारूक पुत्र सलीम उलझ गये और फिर सभी नेकपाल शर्मा को लात-घूंसों तथा ईटों से मारने लगे। हमलावर नेकपाल शर्मा के दम तोड़ने तक मारते ही रहे।

हत्यारोपी भागते, उससे पहले परिजनों ने दबोच लिए। सूचना पर आई पुलिस को हत्यारोपी सौंप दिए। पुलिस ने शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक नेकपाल शर्मा के भाई भूदेव शर्मा ने नामजद मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दे दी है। मृतक नेकपाल शर्मा के परियन्त (15) भूमि (13) और आयुष (10) नाम के तीन बच्चे हैं, जिनका माँ के साथ रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है।

उधर मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव सहोरा में हिमाचल के बेटे की लग्न चढ़ रही थी, इस दौरान खुशी में फायरिंग की गई। फायरिंग की चपेट में आने से जगदीश व मंजू नाम के युवक-युवती घायल हो गये। मंजू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं जगदीश निजी डॉक्टर के यहाँ बताया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply