पशु चोरों ने युवक-युवती को गोली मारी, एनएसजी कमांडो के साथ कई घरों में चोरी

पशु चोरों ने युवक-युवती को गोली मारी, एनएसजी कमांडो के साथ कई घरों में चोरी

बदायूं जिले में बदमाश पुलिस को जमकर चुनौती देते नजर आ रहे हैं। वजीरगंज क्षेत्र में पशु चोर युवक-युवती को गोली मार गये, इनकी हालत गंभीर है। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरों ने जमकर तांडव किया है। एनएसजी कमांडों व रिटायर फौजी के सहित कई घरों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया, चोर लाखों रूपये कीमत का सामान और नकदी दे ले गये।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गाँव पलेई में बीती रात पशु चोर पशु चुराने आये थे, इस दौरान ओमकार नाम का युवक और अनीता नाम की महिला जाग गये, इन्हें गोली मार कर पशु चोर फरार हो गये। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं गाँव व क्षेत्र में दहशत है। बता दें कि पशु चोर जिले में वर्षों से हावी हैं। उघैती क्षेत्र में पशु चोर हत्या भी कर चुके हैं, इसके अलावा हर क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।

उधर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत मुंडिया धुरेकी में बीती रात चोरों ने एनएसजी कमांडो संजीव कुमार शर्मा के घर को निशाना बनाया। कीमती गहने और मोबाइल सहित एक लाख रूपये की चोरी करने में चोर सफल हो गये। रियाजुद्दीन के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया, यहाँ चोरों के घुसते ही पत्नी अफसाना जाग गई तो, एक बदमाश ने उन्हें तमंचा दिखाया और गोली मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।

भाजपा के बूथ अध्यक्ष गिरवर दिवाकर के घर से सोने-चांदी के गहनों के साथ 25 हजार की नकदी ले गये चोर। रिटायर फौजी राम चंद्र वाल्मीकि के घर में भी चोर घुसे लेकिन, उनकी पत्नी के जागने के कारण चोर भाग गये। मथुरा प्रसाद और अजय कुमार शर्मा के घरों में भी ताला तोड़ने के प्रयास किये गये। चोर एक सीढ़ी भी छोड़ गये हैं, जिसके सहारे चोर छतों पर चढ़े थे। सवाल यह है कि लॉक डाउन में चोर सीढ़ी के साथ न सिर्फ घूमते रहे बल्कि, तांडव भी करते रहे, ऐसे में पुलिस कहाँ थी?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply